


खनन पदाधिकारी संतोष कुमार ने स्वीकारा की आपसी विद्वेष के कारण लगाई सौ गुना अधिक की बोली !!!!!!!


सारण जिले में लाल बालू के काले खेल में एक नया मामला प्रकाश में आ रहा है । जिस मामले में जिले खनन विभाग द्वारा जब्त दावा रहित के नीलामी में जब्त बालू की वास्तविक किमत से सौ गुना अधिक की बोली लगाकर नीलामी ली गई है। यही नीलामी के रेट में अप्रत्याशित रूप से सौ गुना अधिक की बोली लगाकर निविदा अपने नाम करने वालो पर सवाल उठ रहा है।
इस मामले को लेकर एक ओर जहां विभाग राजस्व में अप्रत्याशित वृद्धि होने पर अपनी पीठ थपथपा रहा है ।
विदित हो कि कुछ दिनों पर जिले में 17 घाट पर अवैध रूप से भंडारित बालू दावा रहित बालू की खुली नीलामी हेतु निविदा आमंत्रित किया गया था।निविदा में उक्त घाट का नाम उक्त घाट पर जब्त बालू की मात्रा एवं सुरक्षित जमा राशि के रूप में उसकी मूल्य दिया गया। जिस निविदा में भाग लेने की केवल 4 घाट पर ही लोगों ने अपना आवेदन दिया। उसी 4 में से एक मानुपुर एन एच 19 के किनारे अवैध दावा रहित बालू लगी 38 ट्रैक्टर के लिये लगभग 1 लाख 49 हजार रुपये सुरक्षित राशि रखी गई।आश्चर्य जनक मुदा तब सामने आया जब उक्त बालू के लिये 1 करोड़ रुपये की बोली लगाया गया।।

बालू का मूल्य एक लाख उन्चास हजार !!!
बोली लगाई 1 करोड़ !!!!