
नए साल में सारण जिले के पुलिस अधीक्षक का कार्यभार संभालने वाले डॉ गौरव मंगला से मिलकर अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया के नेतृत्व में, सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा छपरा की टीम ने उन्हें नव वर्ष 2023 के साथ-साथ सफल कार्यकाल की पुष्प गुच्छ के साथ बधाई एवं शुभकामनाएं दी। आशा ही नहीं सारण वासियों को विश्वास भी है कि इनके एस पी , सारण के रूप में कार्यभार संभालने से सारण जिले में अपराध नियंत्रित रहेगा और व्यवसायियों के साथ-साथ समस्त छपरा वासी अपना जीवन यापन भयमुक्त वातावरण में कर सकेंगे। उन्हें बधाई देने वालों में विरेन्द्र साह मुखिया (अध्यक्ष) छठी लाल प्रसाद (महासचिव) विद्यासागर विधार्थी, डॉ हरिओम प्रसाद, जयचंद प्रसाद, राम नारायण साह, प्रो. डॉ इंद्रकांत बबलू, चंदन प्रसाद ब्याहुत, प्रदीप कुमार गुप्ता, विष्णु देव प्रसाद, जयप्रकाश गुप्ता, संतोष कुमार शर्मा, राकेश कुमार, राजेश कुमार बम, राजेश कुमार, कन्हैया कुमार, झूलन जी आदि उपस्थित थे।


