Saturday, September 23, 2023
HomeUncategorizedसारण जिला व्यवसायी संघ छपरा तथा सभी व्यापारिक संगठनों के संयुक्त तत्वाधान...

सारण जिला व्यवसायी संघ छपरा तथा सभी व्यापारिक संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में सारण जिले में बढ़ते हुए अपराध और अपराधियों को गिरफ्तार करने में जिला प्रशासन के विफल होने के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन

सारण जिला व्यवसायी संघ छपरा तथा सभी व्यापारिक संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में सारण जिले में बढ़ते हुए अपराध और अपराधियों को गिरफ्तार करने में जिला प्रशासन के विफल होने के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन नगरपालिका चौक, छपरा पर किया गया। धरना-प्रदर्शन की अध्यक्षता सारण जिला व्यावसायी संघ अध्यक्ष विरेन्द्र साह मुखिया ने किया। कार्यक्रम का संचालन सारण जिला व्यावसायी संघ महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल धन्यवादज्ञापन सचिव संदीप सोनी ने किया। एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया। जिसमें हमारी कुछ मांगे हैं जो निम्नलिखित हैं:

  1. विगत 28 मार्च 2022 को पी एन ज्वेलर्स, काशी बाजार,मेन रोड छपरा में हुई करोड़ों रुपए की लूट एवं गोलीबारी की घटना में संलिप्त अपराधियों की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी हो तथा जेवरातों की बरामदगी की जाए।
    2.मढ़ौरा के आर के ज्वेलर्स में हुई हत्या एवं लूट की घटनाओं का उद्भेदन शीघ्र किया जाए।
  2. पैगा बाजार, सारण के किराना व्यवसायी अमित कुमार के साथ हुई लूट एवं गोलीबारी की घटना में संलिप्त अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो।
  3. सारण जिले के व्यवसायियों को आत्म रक्षार्थ शस्त्र का लाइसेंस दिया जाए तथा पूर्व में आवेदित व्यवसायियों के शस्त्र लाइसेंस को शीघ्र निर्गत किया जाए।
  4. विगत 29 मार्च 2022 को संघ के प्रतिनिधिमंडल को आरक्षी अधीक्षक छपरा, सारण द्वारा 3 दिनों के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी का आश्वासन आज तक पूरा नहीं हो पाने से क्षुब्ध होकर आज दिनांक 6 अप्रैल 2022 को नगरपालिका चौक, छपरा पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
  5. छपरा शहर एवं इसके ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापार कर रहे व्यवसायियों को पुलिस प्रशासन द्वारा उनके जान-माल की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाए।
  6. पैगा बाजार, सारण में हुई व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों में लूट, हत्या एवं छिनतई की घटनाओं का उद्भेदन दिनांक 11 अप्रैल 2022 (सोमवार) तक किया जाए। नहीं तो सारण जिला व्यवसायी संघ, छपरा की ओर से राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के खिलाफ दिनांक 12 अप्रैल 2022 (मंगलवार) को संध्या समय में एक मशाल जुलूस निकाला जाएगा।
  7. इसके बावजूद भी अगर संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी एवं लूटे गए करोड़ों रुपए के जेवरातों की बरामदगी नहीं हुई तो दिनांक 13 अप्रैल 2022 को सारण जिला व्यवसायी संघ, छपरा एवं जिले के समस्त व्यापारिक संगठनों के संयुक्त आवाह्न पर शांतिपूर्ण ढंग से जिले के सभी व्यवसायीगण अपनी अपनी प्रतिष्ठानों को बंद करके राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन का विरोध करेंगे।
    प्रतिलिपि :-
  8. मुख्य मंत्री बिहार सरकार
  9. उप मुख्यमंत्री बिहार सरकार
    3.आयुक्त सारण
  10. आरक्षी महानिरीक्षक
  11. आरक्षी अधीक्षक
    धरना-प्रदर्शन में सारण जिला व्यवसायी संघ अध्यक्ष विरेन्द्र साह मुखिया, महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, सचिव संदीप सोनी, ओमप्रकाश गुप्ता, शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त, बैजनाथ प्रसाद, हरिओम प्रसाद, नागेन्द्र कुमार, अतुल कुमार सिंह, राजेश नाथ प्रसाद, कृष्ण कुमार वैष्णवी, ध्रुव कुमार सोनी, विष्णु गुप्ता मढ़ौरा, ब्रह्मदेव नारायण ज्ञानी रिविलगंज, अमरेंद्र प्रसाद नगरा, ललन प्रसाद मढ़ौरा, राजेश कुमार, प्रदीप कुमार गुप्ता, धर्मनाथ प्रसाद, अशोक कुमार कुशवाहा, सुभाष राय, सुनील कुमार ब्याहुत, क्युम अन्सारी, छठी लाल प्रसाद, दिलीप साह मढ़ौरा, अनन्त कुमार सोनी, हरिमोहन कुमार दाउदपुर, अनिरुद्ध प्रसाद अधिवक्ता, प्रो सियाराम शरण आदि सैकड़ो व्यावसायी सम्मिलित हुए।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments