Saturday, September 23, 2023
HomeUncategorizedसारण जिला में विशेष अभियान के अंतर्गत कराये अपना आधार कार्ड अपडेट-जिलाधिकारी

सारण जिला में विशेष अभियान के अंतर्गत कराये अपना आधार कार्ड अपडेट-जिलाधिकारी

अगर आपका आधार कार्ड बनवाये 10 वर्ष या उससे अधिक समय हो गया हो तो अपने नजदीकी आधार केन्द्र पर जाकर अपना आधार जरूर अपडेट करा लें।

सारण, छपरा 27 मई : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) तथा ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार से प्राप्त निदेश के आलोक में जिला प्रशासन सारण के द्वारा आधार अपडेट करवाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी, सारण श्री अमन समीर ने जानकारी देते हुए कहा कि इसके लिए जिले में 21 विशेष आधार केन्द्र बनाये गये है। बताया गया कि आधार नम्बर का उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए किया जा रहा है। इन योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आम नागरिक अपना व्यक्तिगत विवरण आधार में अपडेट कर लें ताकि आधार प्रमाणीकरण या सत्यापन में किसी प्रकार की समस्या नही हो। विशेष तौर पर आम नागरिक आधार में अपना नाम, पता और मोबाईल नम्बर हमेशा अपडेट रखें।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि आधार अपडेट करने की प्रक्रिया बहुत सरल है। उन्होंने सारणवासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि उन्हें आधार बनवाये हुए 10 वर्ष से अधिक हो गया हो तो अपना आधार जरूर अपडेट करा लें। इस कार्य के लिए किसी भी नजदीकी आधार केन्द्र में पहचान और पता से संबंधित प्रमाण की मूल प्रति साथ लेकर जायें और अपना आधार अपडेट करायें। आधार अपडेट के लिए 50 रूपये शुल्क के रूप में भुगतान करना है। इसके अलावा यदि मोबाईल नम्बर आधार के साथ लिंक है तो डेमोग्राफिक अर्थात् नाम, पता, जन्म तिथि आदि विवरण ऑनलाईन भी अपडेट किया जा सकता है। यदि डेमोग्राफिक विवरण में कोई सुधार नहीं करना है सिर्फ दस्तावेज अपडेट करना है तो इस हेतु 25 रूपये, जबकि सुधार करना है तो 50 रूपये शुल्क निर्धारित हैं। सारण जिला अन्तर्गत 21 आधार केन्द्र कार्यरत है। जहाँ आधार अपडेट या आधार बनवाया जा सकता है।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि सारण जिला के अमनौर प्रखंड कार्यालय परिसर में आधार अपडेट करने हेतु केन्द्र बनाया गया है जहाँ ऑपरेटर वीरेन्द्र कुमार राय, मोबाईल नम्बर 8521312413 की उपस्थिति में आधार अपटेड कराया जा सकेगा। इसी प्रकार सदर प्रखंड, छपरा में ऑपरेटर, आनंद कुमार, मोबाईल नम्बर- 7488232255, दिघवारा प्रखंड में ऑपरेटर, अनिल कुमार, मोबाईल नम्बर- 8507155739, गरखा प्रखंड में ऑपरेटर, गुड्डू कुमार पंडित, मोबाईल नम्बर- 9110190964, इसुआपुर प्रखंड में ऑपरेटर, प्रमोद प्रसाद, मोबाईल नम्बर- 7277404021, मकेर प्रखंड में ऑपरेटर, दीपक कुमार, मोबाईल नम्बर- 7033966486, माँझी प्रखंड में ऑपरेटर, अशोक कुमार मोबाईल नम्बर-7295018155, मशरख प्रखंड में ऑपरेटर, पूजा कुमारी, मोबाईल नम्बर- 9128537104, नगरा प्रखंड में ऑपरेटर, प्रमोद कुमार, मोबाईल नम्बर- 8507764113, रिविलगंज प्रखंड में ऑपरेटर, महफूज हूसैन, मोबाईल नम्बर- 9682514374, सोनपुर प्रखंड में ऑपरेटर, बादल कुमार, मोबाईल नम्बर- 9117119935, तरैया प्रखंड में ऑपरेटर, मनिनदर कुमार, मोबाईल नम्बर- 9113395983, छपरा समाहरणालय परिसर में ऑपरेटर, रंजीत कुमार साह, मोबाईल नम्बर- 9576289222, नगर पंचायत दिघवारा में ऑपरेटर रीता कुमारी, मोबाईल नम्बर-8578854715, नगर पंचायत मढ़ौरा में ऑपरेटर, पप्पु कुमार, मोबाईल नम्बर- 9939695414, नगर पंचायत परसा में ऑपरेटर, राजेश कुमार साह, मोबाईल नम्बर- 9097851715, नगर पंचायत रिविलगंज में ऑपरेटर, विजया कुमारी, मोबाईल नम्बर- 8757924436, नगर पंचायत छपरा में ऑपरेटर, प्रिया कुमारी – II मोबाईल नम्बर- 9123135940, नगर पंचायत सोनपुर में ऑपरेटर चुनचुन कुमार, मोबाईल नम्बर-7277780997, अनुमंडल कार्यालय परिसर मढ़ौरा में ऑपरेटर, सुनील कुमार, मोबाईल नम्बर-7870070074, अनुमंडल कार्यालय परिसर सोनपुर में ऑपरेटर, अजीत कुमार, मोबाईल नम्बर- 7277566596, सी.सी.एस. सेन्टर नेहरु चौक, छपरा में ऑपरेटर, रविकांत, मोबाईल नम्बर- 8709895673 के द्वारा आधार अपडेट किया जाएगा।
इसके अलावे myaadhar.uidai.gov.in पर भी आधार अपडेट किया जा सकता है। आप अपने नजदीकी आधार केन्द्र पता लगाने के लिए http://appoinments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx के माध्यम से भी पता कर सकते है। आधार भुवन पोर्टल http://ssup.uidai.gov.in/ssup/ से भी नजदीकी आधार केन्द्र की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। ऑनलाईन अपडेट के लिए http://ssup.uidai.gov.in/ssup पर भी अपना आधार अपडेट कर सकते हैं। देश दस्तावेजों की सूची हेतु http://uidai.gov.in/images/commdoc/vaild_documen_tlist.pdf mAadhar ऐप पर सह सभी सुविधाएं उपलब्ध है।

जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी
सारण, छपरा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments