
जिला पदाधिकारी सारण श्री अमन समीर के दिशा निर्देश के आलोक में आज दिनांक 9 जुलाई 2023 को प्रेक्षागृह छपरा में छात्र संवाद का आयोजन शिक्षा विभाग सारण के द्वारा आयोजित किया गया। सारण जिला अंतर्गत 16 प्रमुख विद्यालयों के कुल 600 बालक बालिकाओं ने छात्र संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इसमें नवोदय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, निजी विद्यालय के साथ-साथ विभिन्न सरकारी विद्यालयों के बालक बालिकाओं ने हिस्सा लिया। छात्र संवाद में शामिल छात्र-छात्राओं ने जिज्ञासा वश शिक्षा एवं अन्य मामलों से संबंधित अनेकानेक प्रश्नों एवं समस्या का समाधान जानना चाहा। सभी प्रश्नों का उत्तर जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा बारी-बारी से बहुत ही सरलता से तथ्य पर आधारित दिया गया। प्रश्नों के उत्तर से छात्र-छात्राएं पूरी तरह संतुष्ट नजर आएं। छात्र-छात्राएं इस तरह के छात्र संवाद कार्यक्रम से अत्याधिक उत्साहित एवं प्रसन्न चित्त नजर आ रहे थे। उन्होंने पहली बार इस तरह के आयोजन को छात्रों के लिए बहुत ही प्रेरणादायक बताया। आगे भी इस तरह का आयोजन होता रहे इसकी इच्छा भी जताई। कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान सारण, प्रभारी नजारत उप समाहर्ता, शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी गण तथा कर्मी गण उपस्थित थे।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सारण।


