Thursday, June 1, 2023
HomeUncategorizedसारण के 66 प्राइवेट स्कूलों का संचालन बंद करने का आदेश

सारण के 66 प्राइवेट स्कूलों का संचालन बंद करने का आदेश

इन स्कूलों के बच्चों का नामांकन पास के सरकारी स्कूलों में होगा
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान यू डाइस और स्कूल स्टूडेंट प्रोफाइल नहीं जमा करने पर करवाई की

 सारण के 66 प्राइवेट स्कूलों का संचालन बंद करने का आदेश

✍️ ..छपरा:- सारण जिले के 66 प्राइवेट स्कूलों में ताला जड़ने का आदेश जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान धनंजय पासवान ने दे दिया है। इन स्कूलों में नामांकित बच्चों का नामांकन पास के सरकारी स्कूलों में कराने का आदेश जारी किया गया है। इन सभी स्कूलों पर आरोप है कि इनके द्वारा पूर्व में यू डाइस कोट लिया गया था। इस बार इनके द्वारा यू डाइस प्रपत्र और स्टूडेंट टीचर्स प्रोफाइल समेत अन्य जानकारियां उपलब्ध नहीं कराई गई है। सभी संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को ऐसे स्कूलों का स्थलीय जांच कर यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि यदि यह संचालित नहीं है तो इसकी रिपोर्ट दी जाए और यदि संचालित है तो इनके बच्चों को पास के स्कूलों में नामांकित करा दिया जाए। जिन स्कूलों पर कार्रवाई की गई है उनमें अमनौर प्रखंड के 6 बनियापुर प्रखंड के तीन, सदर प्रखंड के नौ दरियापुर प्रखंड के पांच, दिघवारा प्रखंड के 7, रिविलगंज प्रखंड के चार ,सोनपुर प्रखंड के आठ, गरखा प्रखंड की एक, इसुआपुर प्रखंड के दो, जलालपुर प्रखंड के एक ,मांझी प्रखंड के आठ, मरोड़ा प्रखंड के एक, मशरख प्रखंड के दो, नगरा प्रखंड के दो ,पानापुर प्रखंड के तीन और परसा प्रखंड के 2 प्राइवेट स्कूल शामिल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments