
सारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी की पुत्री स्वाति कौशल बानी मिसेज बिहार, वही मिस बिहार का ताज मिला सुश्री शीतल को ।
बिहार आइकॉन माने जाने वाले नीतीश चंद्रा द्वारा औरम पाटलिपुत्रा,पटना में मिस एवम मिसेज ग्लोबल बिहार का प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस प्रतियोगिता में बिहार एवम अन्य राज्यो के प्रतिभागियों ने भाग लिया ।निर्णायक मंडल में बिहार और देश के नामचीन 16 निर्णायकों द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार ,मिसेज बिहार का ताज स्वाति कौशल ने जीत लिया ।स्वाति कौशल सारण जिला के जिला शिक्षा पाधिकारी ,कौशल किशोर की पुत्री है ।स्वाति अभी पटना में कैनरा बैंक में मैनेजर पद भी काम कर रही ।
वही मिस बिहार का ताज सुश्री शीतल के सर सजा ।


