


सारण, छपरा 19 जून : समाहरणालय सभागार में आयोजित साप्ताहिक समन्वय समिति की बैठक में जिलाधिकारी श्री अमन समीर के द्वारा उपस्थित जिलास्तरीय पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिया गया।
बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित सी. डब्लू. जे. सी / एम. जे. सी के 20 मामलों पर विस्तार से समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी महोदय के द्वारा सभी मामलों का संक्षिप्त विवरणी तैयार कर अगली बैठक में शामिल करने का निदेश दिया गया। साथ ही सभी मामलों में प्रतिशपथ पत्र तैयार करवाने का निदेश दिया गया। इसके लिए संबंधित विभाग के कार्यालय प्रधान को तत्परता से कार्य करने का निर्देश दिया गया। समीक्षा बैठक में विभागीय कार्रवाई से संबंधित 11 मामलों पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी के द्वारा आवश्यक निदेश दिया गया। वर्ष 2023 के नये विभागीय कार्रवाई से संबंधित मामलों को तीन माह के अंतर निष्पादित करने का निदेश जिलाधिकारी के द्वारा सभी विभाग के नोडल पदाधिकारी को दिया गया।
शहर में जल जमाव की समस्या पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने बुडको एवं पथ निर्माण विभाग को इस समस्या का समाधान अतिशीघ्र करने का निदेश दिया गया । जाति प्रमाण पत्र के आवेदनों की कुल संख्या एवं निष्पादित आवेदनों की संख्या की संपूर्ण विवरणी तैयार कर अगले बैठक में लाने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। सभी विभागों के नोडल पदाधिकारियों को उनके विभाग में तीन वर्ष से अधिक वाले कर्मियों की पहचान कर उनकी सूची उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। कार्यपालक अभियंता विद्युत पूर्वी एवं पश्चिमी को बिना सूचना के विद्युत कटौती करने पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए प्रेस विज्ञप्ति के जरिए लोगों को पूर्व में सूचना देकर विद्युत कटौती करने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी महोदय ने निर्देश देते हुए कहा कि प्रेस-विज्ञप्ति में ग्रिड का नाम, प्रखंड, पंचायत, गॉव, वार्ड इत्यादि का नाम शामिल करते हुए विद्युत कटौती का समय सारणी दिया जाय। ताकि संबंधित प्रभावित होने वाले आम जनों को आसानी से बात समझ में आ जाय ।
जिलाधिकारी के द्वारा पूर्व में दिये गये आदेश की चर्चा करते हुए कहा कि 01 से 12 तक के कक्षाओं के बच्चों के विद्यालय भीषण गर्मी के कारण 24 जून तक बंद कर दिये गये हैं। परन्तु ऐसी शिकायत प्राप्त हो रही है कि कुछेक विद्यालय अभी भी खुल रहे हैं। अतः इस संबंध में आदेश का सख्ती से अनुपालन करवाने का निदेश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया। पी.एच.ई.डी.के. कार्यपालक अभियंता को सारण जिले में पानी की कोई समस्या नही हो, इसके लिए खराब पड़े चापाकलों की अविलंब मरम्मति करने का निदेश दिय गया। साथ ही चापाकलों की जिला में कुल आवश्यकता की सूची उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। हर खेत में सिंचाई का पानी योजना अंतर्गत जलालपुर एवं माँझी में चल रही योजनाओं की जानकारी कार्यपालक अभियंता नगर प्रमंडल के द्वारा दिया गया। बताया गया कि जलालपुर में कुल चार योजनाओं का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जबकी माँझी में एक योजना किसानों के द्वारा रोका गया है। जिलाधिकारी के द्वारा अंचलाधिकारी को निरीक्षण कर किसानों के समस्याओं का समाधान करने का निदेश दिया गया। इसके अलावे सामुदायिक भवन, कब्रिस्तान आदि के लिए जमीनों के सीमांकन पर जिलाधिकारी ने कई आवश्यक निदेश दिये।
बैठक में नगर आयुक्त श्री सुमित कुमार, अपर समाहर्त्ता डॉ गगन एवं सभी जिलास्तरीय पदाधिकारीगण, सभी कार्य विभागों के कार्यपालक अभियंता गाने एवं संबंधित कर्मी गण उपस्थित थे।
जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी
सारण, छपरा।


