
कृषि विभाग द्वारा खरीफ वर्ष 2023 अंतर्गत रिविलगंज प्रखण्ड में प्रभारी प्रखण्ड तकनीकी पं्रबधक श्री रिपुन्जय कुमार सिंह के देख रेख में श्री राज अभिनंदन सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक, अरविन्द कुमार-लेखापाल,अजय राज-कार्यपालक सहायक के द्वारा बीज वितरण लक्ष्य के अनुरूप 95 प्रतिशत पुरा कर लिया गया हैं। ज्ञातव्य हैं कि पुरे जिले में कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार 6 जून 2023 से हड़ताल पर है विभाग का कार्य प्रभावित है इसके बावजुद शेष कर्मीयों यथा सहायक तकनिकी प्रबंधक, लेखापाल, कार्यपालक सहायक के द्वारा पंचायतों में भम्रण कर किसानों से संपर्क कर धान बीज का उठाव कराते हुए विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में अवगत कराये।


इसी क्रम में मिडिया से बात-चीत करते हुए प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, श्री कपिल प्रसाद के द्वारा बताया गया बिहार राज्य बीज निगम के द्वारा धान बीज केे स्वर्णा सब वन, स्वर्णा समृधि एवं राजेन्द्र मंसूरी प्रभेद उपलब्ध कराया था । वही राज अभिनंदन सिंह, सहायक तकनिकी प्रबंधक के द्वारा बताया गया रिविलगंज में बिज वितरण सरकार के निर्देानुसार पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया गया हैं। जिसके फलस्वरूप लक्ष्य का 95 प्रतिशत पुरा कर लिया गया है जल्द हि सत प्रतिशत कर लिया जायेगा।


