Tuesday, December 5, 2023
HomeUncategorizedसर्वेक्षित दिव्यांगजनों को मिलेंगे कृत्रिम अंग एवं अन्य सहायक उपकरण

सर्वेक्षित दिव्यांगजनों को मिलेंगे कृत्रिम अंग एवं अन्य सहायक उपकरण

सारण, छपरा 14 जुलाई : उप विकास आयुक्त सारण के द्वारा बताया गया है कि सारण जिला के विभिन्न प्रखंडों में दिव्यांगजनों के सहायतार्थ कृत्रिम अंग एवं अन्य सहायक उपकरण वितरण भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, एलिम्को कानपुर के माध्यम से सर्वेक्षित दिव्यांगजनों के बीच पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार शिविर का आयोजन कर किया जा रहा है। लेकिन अपरिहार्य कारणों से प्रखंड पानापुर, एकमा एवं मांझी के पूर्व निर्धारित तिथि को संशोधित करते हुए नये तिथि की घोषणा की गयी है
संशोधित तिथि के अनुसार अब में प्रखंड पानापुर कार्यालय परिसर में दिनांक 15.07.2023 को, दिनांक 17.07.2023 को मांझी प्रखंड कार्यालय परिसर में एवं दिनांक 18.07.2023 को प्रखंड कार्यालय परिसर एकमा में पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 05 बजे तक शिविर का आयोजन होगा। जहाँ सर्वेक्षित दिव्यांगजनों के सहायतार्थ कृत्रिम अंग एवं अन्य सहायक उपकरण वितरण भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, एलिम्को कानपुर के द्वारा किया जाएगा।
असैनिक शल्य चिकित्सक- सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सारण, छपरा को निर्धारित तिथि को चिकित्सक दल की प्रतिनियुक्ति करने हेतु निदेशित किया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह- नोडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि निर्धारित तिथि को आयोजित शिविर के लिए प्रखंड स्तर के कर्मियों को अपेक्षित सहयोग हेतु प्रतिनियुक्त करते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के माध्यम से पंचायत सचिव एवं विकास मित्र की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु अलग से दिशा-निर्देश जारी करेंगे। संबंधित अंचलाधिकारी शिविर में आय प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु आवश्यक व्यवस्था करेंगे।

जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी
सारण, छपरा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments