
विद्या भारती विद्यालय के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दर्शन नगर छपरा के भैया बहनों ने सीबीएसई बोर्ड के दसवीं कक्षा के परिणाम में शत प्रतिशत उत्तीर्ण होकर अपने विद्यालय को गौरवान्वित किया है । विद्यालय के 12 भैया बहन वैसे हैं जो 90% से अधिक अंक लाए हैं। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले भैया प्रियांशु कुमार जो 95.33% द्वितीय स्थान पर गौरी सिंह 95.17% एवम साक्षी कुमारी 95.17% तृतीय स्थान पर खुशबू कुमारी 93.67% और चतुर्थ स्थान पर सिद्धि गोपाल 93.17%एवं पंचम स्थान पर निर्माण आनंद 92.17%अंक प्राप्त कर विद्यालय ,गुरुजनों के साथ-साथ अपने परिवार एवं मुहला का नाम को रौशन एवम् गौरवान्वित किया । इस अवसर पर विद्यालय के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह एवं प्रधानाचार्य अशोक पुरी सफल सभी विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाओं के साथ साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।





