
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दर्शन नगर छपरा में तीन दिवसीय वार्षिक कार्य योजना के तीसरे दिन के प्रथम सत्र का प्रारंभ विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य राजेश कुमार और शैलेंद्र कुमार मिश्र ने दीप प्रज्वलन कर किया । विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अशोक पुरी ने बताया किआज विभिन्न सत्रों में शैक्षणिक कार्यों के विभिन्न पक्षों पर विचार विमर्श कर पूरे वर्ष का एक शैक्षणिक कैलेंडर का निर्माण किया गया। जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके। वार्षिक कार्य योजना बैठक के समापन में सिवान विभाग के विभाग निरीक्षक राजेश रंजन और विद्यालय के प्रबंधन समिति के सचिव सुरेश कुमार सिंह , सह सचिव अमरनाथ गुप्ता , उपाध्यक्ष एसके वर्मा, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव , और सदस्य अमरेंद्र कुमार सिंह इत्यादि पदाधिकारी गण उपस्थित थे। समापन समारोह के संबोधन में विभाग निरीक्षक राजेश रंजन ने स्पष्ट रूप से कहा कि हमारा विद्यालय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कैसे सर्वश्रेष्ठ बने? इसके लिए उन्होंने विभिन्न सुझाव दिए। इस प्रकार से समापन समारोह में उपस्थित विद्यालय प्रबंधन समिति के विभिन्न पदाधिकारियों ने अपना सुझाव विद्यालय विकास और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में दिया। और नए सत्र की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विद्यालय के अनिल कुमार आजाद ,सचिंद्र उपाध्याय, केशव कुमार चौधरी , मणि भूषण, हेमकांत झा, नीलू कुमारी अनुप्रभा ,दर्शना सिंह, सुमेधा कुमारी, हरि प्रकाश सिंह ,योगेश कुमार ,दीपक कुमार, इत्यादि आचार्य बंधु भगनी इत्यादि उपस्थित थे।


