
। इस कैंप का आयोजन विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष माननीय सुरेश प्रसाद सिंह एवं रोटरी क्लब के सचिव सोमेश कुमार ,विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष दास के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार दास संबोधन में कहा कि इस तरह का चिकित्सीय कैंप विद्यालय प्रांगण में प्रत्येक वर्ष लगाया जाता है ताकि हमारे भैया बहन के स्वास्थ्य की जांच हो सके । कहा जाता है कि ‘स्वास्थ्य ही धन है ‘ इन भैया बहनों के स्वास्थ्य ही हमारा अमूल्य धरोहर है इनके स्वास्थ्य कि जानकारी हम समय-समय पर इनके माता-पिता को देते रहते है। विशेष रोग दिखाई देने पर हमारे विशेषज्ञों की टीम द्वारा उन्हें उचित सलाह दिया जाता है।इस चिकित्सा शिविर कैंप में छपरा के जाने-माने विशेषज्ञ डॉ पार्थसारथी गौतम (दंत चिकित्सक), डॉ आलोक कुमार (शिशु विशेषज्ञ), डॉ अर्चना सिंह(चक्षु विशेषज्ञ ) डॉ प्रियंका शाही (स्त्री रोग विशेषज्ञ)के टीमों के द्वारा विद्यालय के भैया बहनों को शरीर के विभिन्न भागों का जांच किया गया ।कुछ भैया बहनों को विशेष समस्या दिखाई देने पर इन विशेषज्ञों के द्वारा उन्हें उचित चिकित्सा की सलाह भी दी गई। डॉ प्रियंका शाही ने अष्टम से दशम तक के बहनों को विभिन्न स्त्री रोगों एवं उनके पहचान को बताया ।कौन सा रोग किस किस उम्र में होता है इसकी जानकारी भी बहनों को पूर्ण रूप से दी । और उनका निदान भी बतायी। इसके साथ विद्यालय के आचार्य बंधु भगिनी के दांत और आंखों की जांच भी हुई। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह एवं रोट्रेक्टर प्रखर कुंज तथा विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे।


