
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दर्शन नगर छपरा के प्रांगण में रोटरी क्लब द्वारा मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता का आयोजन का मुख्य उद्देश्य कलात्मक दृष्टि से बहनों को विकसित करना है। ऐसा सभी को विदित है कि सावन माह में मेहंदी भारतीय नारियों के लिए अति महत्वपूर्ण है ।इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंचल गिरी ( कक्षा दशम ब),
द्वितीय स्थान निकिता (कक्षा नवम ब ), तृतीय स्थान खुशबू कुमारी ( कक्षा अष्टम ब) एवम् रितिका (कक्षा षष्ट ब )ने प्राप्त की। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर पार्थ सारथी गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि हम रोटेरियन के द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में समाज उत्थान का कार्य करते हैं। इसके परिपेक्ष में हम लोग इस विद्यालय के बहनों में कलात्मक एवं सक्रियता को विकसित करने को बढ़ावा देने देने की दृष्टि से यह कार्यक्रम आयोजित किया ।समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष दास ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह प्रतियोगिता धार्मिक एवं कला के दृष्टि से अति महत्वपूर्ण है ।उन्होंने मेहंदी के गुणों पर भी प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक के रूप में रोटेरियन अर्चना रस्तोगी एवं इनरव्हिल के पूर्व अध्यक्षा शैला जैन थी। इस प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा एवं सुरेश प्रसाद ,आईपीपी अमरेंद्र कुमार सिंह , रोटेरियन आजाद खान उपस्थित थे। अंत में कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन अमरेंद्र कुमार सिंह ने दिया।


