
सरस्वती विद्या मंदिर दर्शन नगर छपरा में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय आचार्य दक्षता वर्ग की समीक्षा बैठक आज दिनांक 21 दिसंबर 2022 को प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार दास की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक मे विद्यालय के सभी आचार्य – बंधु भागनी उपस्थित थे। बैठक के दौरान प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार दास ने कहा कि आचार्य दक्षता वर्ग 25 दिसंबर 22 से प्रारंभ होकर 27 दिसंबर 22 तक चलेगा। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि 25 दिसंबर 2022 को 10:30 बजे पूर्वाहन से आतिथि आचार्य -बंधु भागनी का आगमन प्रारंभ हो जाएगा और उसी तिथि को 2:30 बजे अपराहन उद्घाटन सत्र प्रारंभ होगा। आचार्य दक्षता वर्ग का समापन 27 दिसंबर 2022 को भोजनोपरांत होगा ।इस दक्षता वर्ग में सीवान विभाग ( छपरा,सीवान ,गोपालगंज जिला) के लगभग 350 आचार्य एवं दीदी जी की सहभागिता होगी । उन्होंने बताया कि आज की समीक्षात्मक बैठक का मुख्य उद्देश्य तीन दिवसीय आचार्य दक्षता वर्ग का सफल आयोजन हेतु विचार विमर्श करना है । प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार दास ने एक-एक विभाग प्रमुख से अपने-अपने विभाग की जानकारी प्राप्त की और अपना सुझाव दिया। सुझाव के दौरान सभी विभाग प्रमुख सक्रिय नजर आए। इस समीक्षात्मक बैठक में विद्यालय के प्रचार विभाग के प्रमुख अनिल कुमार आजाद भी उपस्थित थे।


