Thursday, June 1, 2023
HomeUncategorizedसरस्वती विद्या मंदिर दर्शन नगर छपरा में इस वर्ष भी बाल संसद...

सरस्वती विद्या मंदिर दर्शन नगर छपरा में इस वर्ष भी बाल संसद का गठन हुआ

सरस्वती विद्या मंदिर दर्शन नगर छपरा में प्रत्येक वर्ष बाल संसद का गठन होता है जिसका कार्यकाल एक वर्ष होता है ।आज नए सत्र 2023- 24 का बाल संसद का गठन करके उसके अधिकारियों का विधिवत शपथ ग्रहण करवाया गया। बाल संसद के अध्यक्ष प्रधानाचार्य श्री अशोक पुरी ने अधिकारी भैया बहनों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई उन्होंने भैया बहनों को बिना किसी राग द्वेष के निष्पक्ष होकर कार्य करने की सलाह दी । इस शपथ ग्रहण में उपाध्यक्ष समीर कुमार ,आरव कुमार, रमा रश्मी, । मंत्री आयुष रंजन , प्रियंका कुमारी महामंत्री अशोक कुमार ,आशीष कुमार सेनापति आशीष कुमार ,नवनीत कुमार, अनुष्का कुमारी श्रद्धा कुमारी खेलकूद आशीष कुमार, विवेक कुमार, रतन प्रिया ,बंदना कुमारी शारीरिक प्रमुख अनंत देव, स्वच्छता विभाग रोशन कुमार , आदित्य राज , रिया कुमारी ,दिव्या सिंह । वंदना विभाग चिकित्सा विभाग विश्वजीत ,आदित्य कुमार बगवानी विभाग आर्यन कुमार, अंकित पाराशर ,जल विभाग सूरज कुमार ,हेमंत कुमार, वर्षा कुमारी, आकृति गिरी ।अल्पाहार विभाग आनंद कुमार ,अनुज कुमार। अनुशासन विभाग देशराज ।विद्युत विभाग अनुज कुमार ,विवेक कुमार । खोया पाया विभाग संजना कुमारी सुप्रिया कुमारी,आदित्य कुमार आयुष कुमार। वाहन विभाग कृष कुमार श्रीविनायक ।पुस्तकालय विभाग अमन कुमार प्रतीक कुमार । घोष विभाग आयुष रंजन चंचल कुमार इत्यादि विभाग के भैया बहनों ने पद गोपनीयता की शपथ ली । इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध कारिणी समिति की उपाध्यक्षा कश्मीरा सिंह ने अपने उद्बोधन में कही कि यदि अभी से हमारे भैया बहनों को सही ढंग से दायित्व का बोध कराया जाए तो वह भविष्य में अच्छे जनप्रतिनिधि बन सकेंगे और देश को विश्वगुरु बनाने में अहम भूमिका निभा पाएंगे। विद्यालय के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग व्यवस्था प्रमुख ओम प्रकाश गुप्त ने बाल संसद के अधिकारियों को उनके सफल एवं ईमानदार कार्यकाल की शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर विद्यालय के राजेश पाठक, अनुप्रभा ,दर्शना सिंह ,राजेश कुमार, गीतांजलि ,सचिंद्र उपाध्याय इत्यादि आचार्य बंधु भगनी उपस्थित थे। इस समाचार को विद्यालय के मीडिया प्रभारी अनिल कुमार आजाद ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments