
सरस्वती विद्या मंदिर दर्शन नगर छपरा के प्रांगण में लोक शिक्षा समिति बिहार के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय विभाग स्तरीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति कार्यशाला सह आचार्य दक्षता वर्ग के दूसरे दिन के सत्र प्रारम्भ वंदना सत्र में सिवान विभाग के विभाग निरीक्षक राजेश कुमार रंजन विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष दास एवं सरस्वती शिशु मंदिर मीरगंज के प्रधानाचार्य सुनीता राय , सरस्वती शिशु मंदिर रामगढ़ के प्रधानाचार्य वीरेन्द्र कुमार यादव एवं सरस्वती शिशु मंदिर माझी के प्रधानाचार्य अजय कुमार मिश्र के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर की गई। दूसरे दिन के द्वितीय सत्र में लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव मुकेश नंदन ने अपने प्रबोधन में विद्या भारती के कार्यक्षेत्र पर प्रकाश डाला।उन्होंने अपने आचार्य बंधु भगिनी को यह स्पष्ट रूप से बताया कि हम आचार्य दक्षता वर्ग क्यों लगाते हैं । इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम यह देखना चाहते हैं कि क्या हमारे अचार्य बंधु भगिनी विद्या भारती की योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वयन कर रहे हैं या नहीं या क्रियान्वयन में कोई कमी रह गई हो तो उस कमी को ऐसे दक्षता वर्ग से उसकी क्षतिपूर्ति करना है। उन्होंने विद्या भारती के आधारभूत विषयों एवं विभिन्न आयामों पर भी चर्चा की। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष में उन्होंने विभिन्न विषयों को प्रतिपादन करते हुए कहा की हमारा प्रारंभिक शिक्षा मातृभाषा में होनी चाहिए । हमारा शिक्षा बाल केंद्रित होनी चाहिए और उन्होंने प्रभावी अभिभावक संपर्क पर भी जोर दिया । उन्होंने बताया कि पूर्वर्ती छात्र और अभिभावक हमारे विद्यालय के थाती है। उन्होंने अपने उद्बोधन में विद्या भारती के लक्ष्य पर जोर देते हुए कहा कि हम आचार्य बंधु भगिनी विद्या भारती के लक्ष्य के अनुरूप ही बालक का निर्माण करना ही हमारा परम कर्तव्य है ।इसलिए हम सबको पूर्वर्ती छात्रों और अभिभावकों से तालमेल बनाए रखना आवश्यक है।अपने आचार्य बंधू भगनी को यह स्पष्ट रूप से बताया कि विद्या भारती सामाजिक चेतना का केंद्र कैसे बन पाएगा ।इसके लिए हम सब को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता होगी । विभिन्न सत्रों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के नीतियों पर प्रवीण चंद्र मिश्र और डॉक्टर प्रमेंद्र उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर विजय हता सिवान, डॉक्टर अमरनाथ गुप्ता अंग्रेजी विभाग जगदम महाविद्यालय छपरा एवं विभिन्न प्रवक्ताओं के द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।ताकि सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के आचार्य बंधु भागनि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विभिन्न पहलुओं को भलीभांति से समझकर दक्ष हो जाएं और इस कार्यशाला से जाने के बाद वह इस नीति के विभिन्न विषयों के अनुरूप अपने कक्षा कक्ष का संचालन कर सकें । इस सत्र में विद्यालय के प्रचार प्रमुख अनिल कुमार आजाद उपस्थित थे


