
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर दर्शन नगर छपरा में आज दिनांक 31 मार्च 2022 को एक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस समारोह में निकी सिंह (अंग्रेजी) और श्री विक्रम जी (संगीत) शिक्षक को जो सरकारी विद्यालय में जाने के परिपेक्ष में विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य श्री आशुतोष कुमार दास जी ने इन दोनों शिक्षकों को नसीहत दी कि आप जहां भी जाएं विद्या भारती के अच्छे कार्यों को एंबेस्डर के रूप में फैलाने का प्रयास करें । जो छात्रों और समाज के लिए उपयोगी हो । प्रधानाचार्य श्री आशुतोष कुमार दास जी एवं शिक्षक बंधुओं ने इन दोनों शिक्षकों के उज्जवल भविष्य की
कमना की। इससे अवसर पर हमारे आचार्य बंधु भगिनी श्री अशोक जी, पंकज जी , श्रीमती दर्शना जी और अनुप्रभा जी एवं अन्य आचार्य बंधु – भगनि ने इन शिक्षकों के साथ बीते दिनों के अनुभवों को भी सझा किया। इस कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश कुमार पाठक द्वारा किया गया।


