Thursday, June 1, 2023
HomeUncategorizedसमाज के वंचित गरीबों-असहायों के सेवा के लिए तत्पर रहते थे गुड्डू...

समाज के वंचित गरीबों-असहायों के सेवा के लिए तत्पर रहते थे गुड्डू राय

गुड्डू राय सिर्फ एक शख्सियत नहीं, बल्कि शख्सियत बनाने वाले लोगो में से एक थे: डॉ अनिल

•द्वितीय पुण्यतिथि पर याद किये गए दिवंगत पत्रकार गुड्डू राय
•नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में 500 से अधिक लोगों का हुआ स्वास्थ्य जाँच

छपरा। सारण जिले के दिवंगत पत्रकार गुड्डू राय के द्वितीय पुण्यतिथि सादगी के साथ उनके पैतृक आवास समसुदीनपुर गांव में मनायी गयी। जहां निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे सैकड़ों लोगों ने अपने विभिन्न रोगों के बारे में निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श के साथ ही दवा भी प्राप्त किया। सर्वप्रथम दिवंगत पत्रकार स्व गुड्डू राय के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें छपरा शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अनिल कुमार के द्वारा प्रतिमा के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर और माला पहनाकर दिवंगत आत्मा को नमन किया गया तत्पश्चात उपस्थित सभी चिकित्सक, बुद्धिजीवी, समाजसेवी एवं स्व गुड्डू राय के साथ कार्य करने वाले पत्रकार लोगो पुष्पांजलि अर्पित किया गया। स्वास्थ्य जाँच शिविर में डॉ. अनिल कुमार, डॉ रितेश कुमार रवि, डॉ संदीप यादव, डॉ विशाल कुमार ने अपनी सेवा दी।

इस मौके पर डॉ अनिल कुमार ने कहा कि दिवंगत पत्रकार गुड्डू राय को हमने करीब से देखा है उनकी द्वितीय पुण्यतिथि पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन उनके भाइयों द्वारा किया जाना ये भी उनकी एक विशेषताओ में से एक है। गुड्डू राय के संस्मरण को याद करते हुए कहा कि वे सिर्फ एक शख्सियत नहीं थे, बल्कि शख्सियत बनाने वाले लोगो में से एक है। उन्होने हीं मुझे सिखाया की सिर्फ चेंबर में बैठकर हीं डॉक्टरी नहीं की जा सकती है। बल्कि चेंबर के बाहर की दुनिया को भी जानने की आवश्यकता है। पत्रकारिता के साथ सामाजिक क्षेत्र में भी उनकी अलग पहचान थी। गुड्डू राय हमेशा समाज के वंचित लोगों और गरीबों-असहायों के सेवा के लिए तत्पर रहते थे। उनकी विचारधारा समाज के लिए प्रेरणादायक थी और रहेगी।

जदयू के नेता सत्यप्रकाश यादव ने कहा कि गुड्डू राय बेहतर पत्रकारिता और समाज के लिए किए गए योगदान के लिए सदा याद किये जायेंगे। कई बार पत्रकारिता में रहते हुए उनके द्वारा हमेशा सामाजिक मुद्दों पर गंभीर चर्चा होती रहती थी। उन्होने पेशेवर मीडिया से हटकर खुद की डिजिटल मीडिया स्थापित की और आज उन्ही की स्थापित संजीवनी समाचार जिले में अलग पहचान कायम किए हुए है। उन्होने अपने परिवार के एक बंध में लेकर चलने का काम किया। जिस बंधन में अपने परिवार के सदस्यों और अनुज को बांधकर गये है वो आज भी कायम है। यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि है।

वही रिविलगंज नगर पंचायत मुख्य पार्षद प्रतिनिधि एवं गुड्डू राय के पारिवारिक करीबी सदस्य सोनू यादव ने कहा कि पत्रकारिता के माध्यम से सामाज के लिए किये गये उनके योगदान आजीवन याद रहेंगे। उन्होंने कहा कि गुड्डू राय जी के समय में सारण जिला पत्रकार संघ द्वारा प्रेस मीडिया के बंधुओं के लिए एक स्थाई भवन की मांग की गई थी उस पर सरकार द्वारा बिहार राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में प्रेस क्लब भवन बनाया गया हालांकि अभी तक उसे पत्रकार संघ को हस्तांतरित नही किया गया है। आज हम सभी पत्रकार साथियों से आवाह्न करते है कि छपरा मुख्यालय में सरकार द्वारा बनाई गई प्रेस क्लब भवन को सरकार और प्रशासन के द्वारा पत्रकार संगठन को हस्तांतरित कराया जाए जो दिवंगत गुड्डू राय जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस मौके पर विक्की आनंद ने कहा कि उनके मुस्कराते हुए चेहरों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। वे परिवार के साथ-साथ समाज के सभी लोगों को एक साथ लेकर चलने का काम करते थे। आज उनके अधूरे सपनों को उनके सभी अनुज मिलकर पूरा कर रहें है।

मांझी के पत्रकार मनोज कुमार सिंह ने गुड्डू राय के साथ बिताये हुए बातों की चर्चा करते हुए कहा कि उन दोनों लोगो की मुलाकात एक ट्रेन में हुई और आज संबंध इतना गहरा कायम हो गया ये पता ही नही चला। उन्होंने अपने संस्मरण को याद करते हुए कहा कि उस दौर में वे पत्रकारिता करना शुरू कर चुके थे। जब गुड्डू नौवीं कक्षा के छात्र थे। ट्रेन में सफर करते करते पत्रकारिता के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चाएं होती रही और गुड्डू ने जो लकीर खींचा वो आज के युवा पत्रकार के लिए प्रेरणादायी है। अपने पत्रकारिता के साथ-साथ साइकिल चलाकर छपरा के साथ साथ गुड्डू अखबार लाकर गांव-गांव में जाकर बाटने का काम करते थे। इसके साथ हीं अपने पिता के साथ चाय दुकान पर भी मदद करते थे।

इस मौके पर जिले के तमाम पत्रकार साथियों ने अपने-अपने विचार को साझा किया। पत्रकार मनोज कुमार सिंह, अमन कुमार सिंह, बसंत कुमार सिंह, लोक गायक एवं पत्रकार उदय नारायण सिंह, शशिभूषण पांडेय सहित अन्य पत्रकारों ने संस्मरण को याद किया। इस मौके पर शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अनिल कुमार, रिबेल के निदेशक विक्की आनंद, श्वेतांक राय पप्पू, जदयू नेता सत्यप्रकाश यादव, राम नारायण यादव, राजद नेता अनिल राय, हरेलाल राय, कम्युनिस्ट नेता अरुण कुमार, रिविलगंज नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मुकेश कुमार यादव, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ब्राह्मदेव ज्ञानी, पत्रकार मंजीत नारायण सिंह, बसंत सिंह, हेमंत शर्मा, सुनील राय, कामेश्वर राय, पिंटू राय, विनय राय, धनपत कुमार, सोनू कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments