Tuesday, December 5, 2023
HomeUncategorizedसमाजसेवी अजय कुमार सिंह को सम्मानित किया भोजपुरी समाज सेवा समिति ने

समाजसेवी अजय कुमार सिंह को सम्मानित किया भोजपुरी समाज सेवा समिति ने

भोजपुरी समाज सेवा समिति (रजि) बंगलोर का मासिक बैठक समिति के इंदिरा नगर स्थित प्रधान कार्यालय पर आयोजित किया गया। बैठक में 19 नवंबर 2023 को होने वाले छठ पूजा के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया ‌तथा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि समिति आस्टीन टाऊन स्थित नंदा फुटबॉल स्टेडियम में पिछले साल के भांति इस साल भी छठ पूजा बहुत ही धुमधाम से आयोजित करेगी । छठ पूजा के अवसर पर समिति मेघावी छात्रों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को सम्मानित करेगी। समिति के संस्थापक अध्यक्ष श्री संजय सिंह उज्जैन ने कहा कि इस वर्ष छठ घाट को पिछले साल से तीन गुना ज्यादा बड़ा बनाया जाएगा। पंडाल एवं स्टेज को भी बड़े आकृति का बनाया जाएगा। साथ ही साथ छठ व्रतियों को घाट पर गर्म पानी एवं चाय उपलब्ध करवाया जाएगा। श्रद्धालुओ को रात्रि काल में उत्तम एवं स्वादिष्ट भोजन भी उपलब्ध करवाया जाएगा। इस बार समिति गरीब परिवार को छठ पूजा हेतु धन भी मुहैया करवाएगी। इस अवसर पर समिति प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी माननीय सांसद एवं विधायक सहित शहर के अन्य गणमान्य व्यक्तियो को आमंत्रित कर सम्मानित करेगी।

मासिक बैठक में भोजपुरी समाज सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष एवं चेयरमैन श्री संजय सिंह उज्जैन, महामंत्री एवं अध्यक्ष ट्रस्ट बोर्ड श्री राकेश पटेल, उपाध्यक्ष श्री जीतेन्द्र मोहन सिंह उर्फ जीतू भाई, कोषाध्यक्ष श्री जे बी सिह, सचिव गिरीश चंद पांडेय, उपसचिव ललितेश्वर प्रसाद सिंह, समिति गुरु पंडित अमित तिवारी, मनी कुमार महतो, प्रवीण पाण्डेय, संजय शर्मा, कन्हैया लाल शर्मा, योग गुरु चितरंजन सिंह, समाजिक कार्यकर्ता मृतुन्जय कुमार, यू पी शर्मा, श्रीमती चंद्रावती देवी, श्रीमती प्रतिमा सिंह, पूजा शर्मा, सांस्कृतिक कार्यक्रम मंत्री श्रीमती सुनीता पांडेय, मीडिया प्रभारी श्रीमती अनीता गुप्ता, ट्रस्ट बोर्ड के सदस्या श्रीमति चन्दा सिंह एवं श्रीमती रामपति देवी, शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी श्री अजय कुमार सिंह , सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती मोना सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
भोजपुरी समाज सेवा समिति (रजि) बंगलोर के ओर से श्री अजय कुमार सिंह को साल- माला, मोमेंटो, समिति का बैच एवं टोपी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस बैठक में बिहार के सीवान जिला अंतर्गत बगहा ग्राम निवासी श्री अजय कुमार सिंह ने समिति का आजीवन सदस्यता भी ग्रहण किया तथा आजीवन समाज सेवा का संकल्प लिया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि भोजपुरी समाज सेवा समिति (रजि) बंगलोर एक उत्कृष्ट कार्य करने वाला समाजिक संगठन है जिसके सदस्य सपरिवार समाज सेवा के कार्यों में दिन रात तन मन धन से लगे रहते हैं। उन्होंने समिति के द्वारा करोना काल में किये गए कार्यों की भुरि- भुरि प्रसंशा की तथा कहा कि समिति में उन्हें भी कुछ जिम्मेदारी दिया जाए। इस बात पर समिति के संस्थापक अध्यक्ष श्री संजय सिंह उज्जैन ने उन्हें समिति का मीडिया प्रभारी बनाये जाने का प्रस्ताव रखा जिसे ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments