


अखिल भारतीय विहंगम योग संस्थान झूसी, प्रयाग (उत्तर प्रदेश) के तत्वाधान में धर्मनगरी वाराणसी ऊपरहां के भक्त, दिव्य, अद्भुत एवं अद्वितीय निर्माणाधीन स्वर वेद महामंदिर (जिसे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा निरीक्षण कर प्रसंशित किया गया) के पावन प्रांगण में बीस काला विभूषित आदित्य विहंगम योगी सद्गुरु सदाफल देव जी महाराज की प्रस्तावित 135 फीट भव्य मूर्ति संकल्प यात्रा के साथ, सद्गुरु उत्तराधिकारी संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज का शुभागमन, विहंगम योग संस्थान सारण प्रमंडल के आश्रम सिंगाही, (डोरीगंज के नजदीक) छपरा में दिनांक 31 मार्च 2022 को हो रहा हैं। इस अवसर पर सुपूज्य संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज के कर कमलों द्वारा सिंगही आश्रम परिसर स्थित नवनिर्मित गौशाला का शुभ उद्घाटन होना निश्चित है तथा विहंगम योग के अध्यात्मिक साधना पक्ष को व्याख्यापित करने के लिए सायं 4:00 से 7:00 बजे तक अद्वितीय स्वर्वेद आध्यात्मिक सद ग्रंथ की संगीतमय दिव्य कथामृत भी होगी। सत्संग प्रवचन के क्रम में अध्यात्म पिपाशु आध्यात्मिक श्रद्धालुजनों की पिपासा शांत करने हेतु उनका शंका समाधान एवं पूज्य संत श्री का आशीर्वचन भी होगा। उक्त अवसर पर विशाल भंडारे की भी व्यवस्था होगी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सद्गुरु सदाफल देव आश्रम सिंगही, सारण के प्रांगण में एक बैठक की गई। जिसमें वीरेंद्र साह मुखिया, उमाशंकर सिंह, महात्मा महतो, ब्रह्मानंद सिंह, राज किशोर सिंह, उदय शंकर साह, अखिल तिवारी, राधा यादव, बलराम दास अग्रवाल, कृष्ण मोहन प्रसाद, शशिकांत मिश्रा, हरि राय, सरपंच विनोद साह, भुनेश्वर ठाकुर, बैजू राय व्यास, अरुण कुमार श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, पवन कुमार, मधुबाला देवी, रंजना देवी, सविता देवी सहित दर्जनों भक्तअनुयायी उपस्थित हुए।आगत धर्मानुरागी सज्जनों का धन्यवाद ज्ञापन वीरेंद्र साह मुखिया ने किया।


