Wednesday, October 4, 2023
HomeUncategorizedसड़क हादसे में होमगार्ड जवान की हुई मौत

सड़क हादसे में होमगार्ड जवान की हुई मौत

रविवार देर शाम को उत्पाद विभाग में तैनात गृह रक्षक लोकनाथ राय और पदाधिकारी सहित कई गृह रक्षकों के साथ छापेमारी करने निकले तभी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कारिंग गांव के समीप तेज रफ्तार में आ रही एक वाहन की टक्कर से बुरी तरह घायल हो गए जिसे आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल लाया गया जहां से घायल गृहरक्षक लोकनाथ राय को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया जहां रास्ते में ही लोकनाथ राय की मृत्यु हो गई वहीं इस घटना की जैसे ही जानकारी परिवार को मिली परिवार में चीख-पुकार मच गया वही बता दें कि इस संदर्भ में गृहरक्षा वाहिनी के वरीय जिला समादेष्टा अमीर इसरार के आदेश पर गृह रक्षक के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन लाया गया जहां उन्हें मरणोपरांत सलामी दी गई उसके बाद परिवार वालों ने उनका अंतिम संस्कार किया वही इस संदर्भ में जिला समादेष्टा ने बताया कि इस दुख की घड़ी में हमारा विभाग उस परिवार के साथ खड़ा है और जो भी नियम संगत तरीके से उस परिवार के भरण-पोषण के लिए सहायता एवं आर्थिक मदद भी किया जाएगा उसके बाद मृत गृह रक्षक के परिवार में अनुकंपा के आधार पर किसी एक को नौकरी की भी अनुशंसा की जाएगी जिससे पीड़ित परिवार का भरण पोषण ठीक ढंग से हो सके वही होमगार्ड के जवानों ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और विभाग से जल्द से जल्द पीड़ित परिवार को आर्थिक लाभ पहुंचाने का निवेदन भी किया है बिहार गृहरक्षा वाहिनी के जिला इकाई छपरा के अध्यक्ष वीरेंद्र राय एवं सचिव दीपक कुमार श्रीवास्तव और कोषाध्यक्ष अजय कुमार पाठक मुकेश ठाकुर ,विकास कुमार,जयप्रताप सिंह,नीरज पांडेय सहित सभी कार्यालय कर्मी इस दुख की घड़ी में साथ खड़े रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments