Thursday, June 1, 2023
HomeUncategorizedसड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल नजदीकी अस्पताल में पहुंचाने वालों...

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल नजदीकी अस्पताल में पहुंचाने वालों को मिलेगा दस हजार रुपए की प्रोत्साहन राशिदिनांक 28 अप्रैल 2023



आज दिनांक 28 अप्रैल 2023 को प्रभारी जिलाधिकारी सह अपर समाहर्ता सारण डॉ गगन की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति के बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी जिला पदाधिकारी महोदय ने बताया कि सड़क सुरक्षा के प्रति आम जनों के बीच व्यापक रूप से जन जागरूकता अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है। ताकि लोग वाहन चलाने के समय सुरक्षा के मानकों का विशेष ध्यान रख सके। साथ ही जिले में ज्यादा दुर्घटना घटित होने वाले स्थलों की पहचान कर रोड सेफ्टी ऑडिट करने की आवश्यकता बताई। वहां सुरक्षा व्यवस्था हेतु अतिरिक्त सजगता बरतने को भी कहा गया। उन्होंने बैठक में उपस्थित विभिन्न कार्य विभागों के कार्यपालक अभियंता गानों को क्षतिग्रस्त सड़क, पुल पुलिया की मरम्मत अविलंब करवाने को निर्देशित किया साथ ही जिन विभागों के सड़क हैं उन विभागों के अभियंता गणों को सुरक्षा चिन्हों को प्रदर्शित करने वाले साइनेज लगाने को भी कहा। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी विभाग सुरक्षा के व्यापक मानकों को आपस में समन्वय स्थापित कर आम जनों की सुरक्षा को सुनिश्चित करें। रात्रि प्रहर में भी अधिक दुर्घटना होने वाले स्थलों की पहचान कर स्ट्रीट लाइट लगाने एवं मुख्य स्थलों पर ज़ेबरा क्रॉसिंग पेंटिंग, मेंडियम फेस को स्थापित करवाने को कहा। भीड़भाड़ वाले स्थलों पर रबल स्ट्रीप, सड़कों के जंक्शन पर जेबरा क्रॉसिंग के साथ-साथ मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा की आवश्यकता बताई गई।बैठक में परिवहन विभाग बिहार सरकार के द्वारा नये नियम की जानकारी देते हुए बताया गया है कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में पहुंचाने वाले गुड सेमिरटन को अब 10,000 रुपया प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाएगा। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के साथ जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सारण।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments