
🕉श्री हरिहरौ विजयतेतराम🕉
🌄सुप्रभातम🌄
🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓
🌻मंगलवार, ०६ जून २०२३🌻


सूर्योदय: 🌄 ०५:३६
सूर्यास्त: 🌅 ०७:१४
चन्द्रोदय: 🌝 २१:५६
चन्द्रास्त: 🌜०६:५८
अयन 🌖 उत्तरायणे (उत्तरगोलीय)
ऋतु: 🌡️ग्रीष्म
शक सम्वत: 👉 १९४५ (शोभकृत)
विक्रम सम्वत: 👉 २०८० (नल)
मास 👉 आषाढ
पक्ष 👉 कृष्ण
तिथि 👉 तृतीया (२४:५० से चतुर्थी)
नक्षत्र 👉 पूर्वाषाढ (२३:१३ से उत्तराषाढ)
योग 👉 शुभ (०५:२५ से शुक्ल)
प्रथम करण 👉 वणिज (१४:२० तक)
द्वितीय करण 👉 विष्टि (२४:५० तक)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 वृष
चंद्र 🌟 मकर (२८:४० से)
मंगल 🌟 कर्क (उदित, पश्चिम, मार्गी)
बुध 🌟 मेष (उदय, पूर्व, मार्गी)
गुरु 🌟 मेष (उदित, पश्चिम, मार्गी)
शुक्र 🌟 कर्क (उदित, पश्चिम)
शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 मेष
केतु 🌟 तुला
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभाशुभ मुहूर्त विचार
⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
अभिजित मुहूर्त 👉 ११:४८ से १२:४४
अमृत काल 👉 १८:५१ से २०:१९
विजय मुहूर्त 👉 १४:३६ से १५:३२
गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:१५ से १९:३५
सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:१६ से २०:१६
निशिता मुहूर्त 👉 २३:५६ से २४:३५
राहुकाल 👉 १५:४६ से १७:३१
राहुवास 👉 पश्चिम
यमगण्ड 👉 ०८:४५ से १०:३०
होमाहुति 👉 मंगल
दिशा शूल 👉 उत्तर
अग्निवास 👉 पाताल (२४:५० से पृथ्वी)
भद्रावास 👉 पाताल (१४:२० से २४:५० तक)
चन्द्रवास 👉 पूर्व (दक्षिण २८:४० से)
शिववास 👉 क्रीड़ा में (२४:५० से कैलाश पर)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
☄चौघड़िया विचार☄
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – रोग २ – उद्वेग
३ – चर ४ – लाभ
५ – अमृत ६ – काल
७ – शुभ ८ – रोग
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – काल २ – लाभ
३ – उद्वेग ४ – शुभ
५ – अमृत ६ – चर
७ – रोग ८ – काल
नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
शुभ यात्रा दिशा
🚌🚈🚗⛵🛫
दक्षिण-पूर्व (धनिया अथवा दलिया का सेवन कर यात्रा करें)
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
तिथि विशेष
🗓📆🗓📆
〰️〰️〰️〰️
द्वितीया तिथि क्षय, विवाहादि मुहूर्त मेष लग्न (रात्रि ०२:३७ से अंतरात्रि ०४:१२) वृष लग्न (अंतरात्रि ०४:४१ से ०५:३४) तक, उपनयन (यज्ञोपवीत) संस्कार मुहूर्त प्रातः ०८:५७ से दोपहर १२:२६ तक आदि।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज जन्मे शिशुओं का नामकरण
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज २३:१३ तक जन्मे शिशुओ का नाम पूर्वाषाढ नक्षत्र के द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (धा, फा, ढा) नामक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम उत्तराषाढ नक्षत्र के प्रथम चरण अनुसार क्रमशः (भे) नामक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
उदय-लग्न मुहूर्त
वृषभ – २८:०१ से ०५:५६
मिथुन – ०५:५६ से ०८:११
कर्क – ०८:११ से १०:३३
सिंह – १०:३३ से १२:५१
कन्या – १२:५१ से १५:०९
तुला – १५:०९ से १७:३०
वृश्चिक – १७:३० से १९:५०
धनु – १९:५० से २१:५३
मकर – २१:५३ से २३:३४
कुम्भ – २३:३४ से २५:००
मीन – २५:०० से २६:२४
मेष – २६:२४ से २७:५७
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
पञ्चक रहित मुहूर्त
शुभ मुहूर्त – ०५:१५ से ०५:५६
रोग पञ्चक – ०५:५६ से ०८:११
शुभ मुहूर्त – ०८:११ से १०:३३
मृत्यु पञ्चक – १०:३३ से १२:५१
अग्नि पञ्चक – १२:५१ से १५:०९
शुभ मुहूर्त – १५:०९ से १७:३०
रज पञ्चक – १७:३० से १९:५०
शुभ मुहूर्त – १९:५० से २१:५३
चोर पञ्चक – २१:५३ से २३:१३
शुभ मुहूर्त – २३:१३ से २३:३४
रोग पञ्चक – २३:३४ से २४:५०
शुभ मुहूर्त – २४:५० से २५:००
मृत्यु पञ्चक – २५:०० से २६:२४
रोग पञ्चक – २६:२४ से २७:५७
शुभ मुहूर्त – २७:५७ से २९:१५
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज के दिन आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा लेकिन थोड़े से परिश्रम से ही अधिक पसीना और घबराहट बनेगी जिससे ज्यादा भर वाला कार्य करने में असमर्थ रहेंगे इनमे जबरदस्ती करने का प्रयास ना करें बाद में परेशानी बढ़ सकती है। काम धंधे में आज असमंजस की स्थिति रहेगी किसी पुराने निर्णय अथवा सौदे में अवश्य सफलता मिलेगी जिससे साहस बढ़ेगा लेकिन आज नए कार्यो में हाथ ना डाले अन्यथा धन के फंसने या डूबने की पूर्ण संभावना है। नौकरी पेशा आज बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित होंगे। धन की आमद छोटे सौदों से आवश्यकता पूर्ति लायक आसानी से हो जाएगी बड़े लाभ के चक्कर मे धन और चैन दोनो गंवा सकते है इसलिये आज आसानी से जितना मिल जाये उसी में संतोष करें। घर मे सुख शांति बनी रहेगी भाई बंधुओ को आज संतुष्ट करना असंभव रहेगा इसे अनदेखा करना ही बेहतर है।


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन प्रतिकूल फलदायी है सभी कार्य विशेष कर यात्रा अथवा मशीन से जुड़े कार्य सतर्क हो कर करें आकस्मिक दुर्घटना में चोटादि का भय है। कार्य क्षेत्र पर भी आज चोरी अथवा अन्य कार्यो से हानि के योग है। नौकरी पेशा जातक अथवा व्यवसायी आज के दिन पहले अधूरे कार्य पूर्ण करें इसके बाद ही अन्य काम हाथ मे ले अन्यथा कोई बड़ी गलती होने से क्षति होगी। धन लाभ मुश्किल से निर्वाह योग्य हो सकेगा। सेहत के प्रति आज लापरवाही करेंगे जिसका परिणाम आगे गंभीर हो सकता है। घर का वातावरण उथल-पुथल रहेगा।
मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन बीते कुछ दिनों की तुलना में कुछेक बातो को छोड़ आपके अनुकूल रहेगा। दिन के आरंभ में आपके मन मे कोई मनोकामना पूर्ति की योजना लगी रहेगी लेकिन किसी से स्पष्ट बोलने से कतराएंगे जिससे मन ही मन अंतर्द्वंद लगा रहेगा। काम धंदे की गति आज मंद ही रहेगी प्रयास करने पर कही से काम चलाने लायक धन की आमद हो जाएगी। भागीदारी के कार्यो में निवेश से बचे आर्थिक हानि के साथ समय की बर्बादी हो सकती है। घर मे कटु शब्द बोलने से बचे अन्यथा परिजन आपके दोषों को एक एक कर गिनाएंगे कलह अलग से होगी। अधूरे अथवा नए सरकारी कार्य में अच्छे परिणाम मिल सकते है इसके लिये किसी की चापलूसी भी करनी पड़ेगी लेकिन काम बन जायेगा। संतान को अथवा संतान से कष्ट मिलने की संभावना है। बुखार अथवा अन्य प्रकार के ज्वर हो सकते है।
कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन आपकी सेहत तो ठीक रहेगी लेकिन नेत्र संबंधित शिकायत रह सकती है। कार्य क्षेत्र एवं घरेलू मामलों में आज विविध समस्या एकसाथ उभरने से कुछ समय के लिये दिमाग शून्य जैसा हो जाएगा लेकिन जीवनसाथी अथवा घर के बड़े सदस्य का सहयोग मिलने से परेशानियों का कुछ हद तक हल निकाल लेंगे फिर भी किसी ना किसी कारण से असंतोष अवश्य रहेगा। कार्य व्यवसाय क्षेत्र पर आज सही निर्णय और समय पर योजना बनाने के बाद भी कमी रहेगी। आर्थिक लाभ के लिये किसी अन्य के निर्णय का इंतजार करना पड़ेगा होगा भी तो आशा से बहुत कम। समाज मे बैठे समय बोल चाल सोच समझ कर ही करें। धार्मिक भावनाएं आज स्वार्थ सिद्धि के लिए अथवा काम बनाने तक ही सीमित रहेंगी दिखावे के दान पुण्य से ना करना ही बेहतर रहेगा। आज अनैतिक संबंधों अथवा गलत संगत से दूर रहे परेशानी में पड़ सकते है।
सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन आपमे बुद्धि विवेक की प्रचुर मातारा होने पर भी व्यवहार जिद्दी घमंडी जैसा रहेगा जिसके चलते कुछ लोगो से आपसी स्नेह संबंधों में खटास आने की संभावना है। लेखन अथवा पठन पाठन के कार्यो में अवरोध आएंगे या भ्रम में पड़ने से मन नही लगेगा। आज आपके द्वारा बोले गए कठोर शब्द स्वयं को ही परेशानी में डाल सकते है इसका विशेष ध्यान रखें। कारोबारी दशा कुछ समय के लिये बेहतर बनेगी लेकिन पूर्व में बोले गए किसी झूठ के कारण आज हानि भी उठानी पड़ सकती है। लकड़ी के उपकरण, खेती संबंधी सामान अथवा निर्माण कार्य मे निवेश तुरंत फलित होगा। गृहस्थ का वातावरण आपके विरोधी व्यवहार के चलते खरब हो सकता है आज धैर्य का परिचय दे। सेहत अकस्मात पेट संबंधित व्यादि बढ़ने से नरम हो सकती है।
कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज सेहत में भले ही सुधार आएगा लेकिन स्वभाव में प्रातः काल से ही चिड़चिड़ा पन रहेगा। किसी की छोटी मोटी बातो को दिल से लगाकर दुखी होंगे। घरेलू कार्य के साथ व्यावसायिक क्षेत्र पर बेमन से काम करना पड़ेगा व्यवसाय में कुछ समय के लिये ही तेजी रहेगी लेकिन इसका उचित लाभ नही उठा पाएंगे। जमीन अथवा अचल संपत्ति के उलझे मामले आज सुलझ सकते है लेकिन यहाँ भी लापरवाही के कारण विलंब होने की संभावना है। सरकारी कार्यो में आज ढील ना दे वरना लंबे समय तक अधूरे रह सकते है। धन की आमद कम रहेगी व्यर्थ के खर्च भी आज कम रहेंगे फिर भी फिजूल खर्ची से बचे। संध्या के समय थकान कमर दर्द की शिकायत होगी आज खाने पीने में विशेष सतर्कता बरते ठंडे पदार्थो का सेवन से बचें।
तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आपका स्वास्थ्य पुर्व में असंयमित भोजन अथवा दिनचार्य के कारण दिन के आरम्भ में कुछ नरम रह सकता है। पेट में गड़बड़ थकान होने के कारण किसी भी कार्य के प्रति पूर्ण उत्साह नही बनेगा मध्यान के समय स्थिति में सुधार आने पर आवश्यक कार्य जल्दबाजी में करेंगे। सार्वजनिक क्षेत्र पर आज आपको प्रेम और सम्मान दोनो मिलेंगे। लेकिन व्यावसायिक कार्य अत्यंत धीमी गति से चलने के कारण आय भी कम ही रहेगी फिर भी आवश्यकता अनुसार हो ही जाएगी। कार्य क्षेत्र अथवा घर मे नौकरों से हर प्रकार से सावधान रहें मन का भेद ना बताये अन्यथा सम्मान हानि हो सकती है। घरेलू वातावरण थोड़े बहुत गरमा गरमी के बाद शांत हो जाएगा। पैतृक व्यवहारों अथवा व्यवसाय के चलते लघु यात्रा हो सकती है।
वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज के दिन आपको स्वास्थ्य संबंधित कोई ना कोई समस्या लगी रहेगी एक तो पहले से ही स्वभाव आलसी रहेगी ऊपर से सेहत भी थोड़ी हल्की रहने पर काम से मन चुरायेंगे। छाती में संक्रमण तेज जुखाम बुखार की शिकायत हो सकती है। व्यावसायिक मामलों में आज आप भाग्यशाली माने जाएंगे जो लोग कुछ दिन पहले तक आपकी नीतियों का विरोध कर रहे थे वह भी स्वार्थ सिद्धि के लिये आपके संपर्क में रहना चाहेंगे। धन की आमद जिस समय उम्मीद नही रहेगी तब ही अकस्मात होगी इसलिये सतर्क रहें। सामाजिक व्यवहारों में कमी लाने का प्रयास करें आपकी उठ बैठ नीच वर्ग के लोगो के साथ होने पर सम्मान में कमी आ सकती है। स्वार्थी व्यवहार त्यागे अन्यथा किसी से आवश्यक काम कराने के लिए नखरे सहने पड़ेंगे। घर मे चाहे कैसे भी रहे लेकिन मामा अथवा मौसी पक्ष से व्यवहारिकता रखना आवश्यक है।
धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज के दिन आपके दिमाग मे धन संबंधित मामलों को लेकर कुछ ना कुछ तिकडम लगी रहेगी। मध्यान तक रुपये पैसे को अधिक अहमियत देंगे स्वभाव से कंजूस रहेंगे लेकिन व्यक्तिगत सुखों की पूर्ति के लिये व्यर्थ खर्च करने से हिचकिचाएंगे नही। कारोबारी दशा में अन्य दिनों की अपेक्षा थोड़ा सुधार आएगा लेकिन कार्य क्षेत्र पर आपका जिद्दी व्यवहार होने वाले लाभ में कमी रकह सकता है बने बनाये सौदे बिगाड़ भी सकता है। धार्मिक कार्यो में केवल स्वार्थ हेतु रुचि लेंगे अन्यथा नही। परिवार में थोड़ी बहुत बहस बाजी होगी भाई बंधुओ से शत्रु जैसे व्यवहार बन सकते है। सेहत आज ठीक ही रहेगी आँखों मे जलन पानी आने की परेशानी हो सकती है। अधिक ठंडे पदार्थो का परहेज करें।
मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन आपको अपने किसी पूर्व निर्णय के कारण खेद होगा। स्वास्थ्य किसी लंबी बीमारी के कारण पूर्ण रूप से ठीक नही रहेगा लिवर, किडनी में समस्या अथवा मूत्राशय में जलन की शिकायत हो सकती है फिर भी आप इनपर ज्यादा ध्यान नही देंगे। मध्यान के समय किसी बहुप्रतीक्षित कार्य को लेकर बंधी उम्मीद टूटने की संभावना है। कार्य क्षेत्र पर आज एकसाथ एक से अधिक कार्यो में भाग्य आजमाना उचित रहेगा निवेश यथा संभव आज टालना ही बेहतर है। नए कार्य की योजना बनाकर रखें भविष्य में इससे लाभ होगा। आज धन की आमद सीमित रहेगी खर्च निकालने लायक आय पाने के लिये भी अधिक परिश्रम करना पड़ेगा। आज आपके किसी सरकारी उलझन में फंसने की संभावना है सरकार विरोधी कार्यो से दूरी बना कर रखें। दाम्पत्य सुख सामान्य रहेगा।
कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन बीते कुछ दिनों की अपेक्षा लाभदायी रहेगा। आवश्यक कार्यो में आरम्भ में कुछ उलझने रहेंगी परन्तु धीरे धीरे इनमे सफलता मिलती जाएगी। कार्य व्यवसाय में स्थिति पक्ष में होने के लिए कुछ समय लग सकता है फिर भी धन की आमद आज निश्चित होगी। आपके विचार अन्य लोगो से एकमत ना होने पर भी लाभ दिलाने वाले रहेंगे। विपरीत लिंगीय आकर्षण अधिक रहेगा महिला अथवा पुरुष मित्रो को बाते आंख बंद कर मान लेने भले ही इससे आपको परेशानी ही हो। परिवार में शांति रहेगी।
मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन आप सभी कार्यो में अपनी कार्यकुशलता का परिचय देंगे। आज आपके कुछ महत्त्वपूर्ण कार्य विलम्ब से होंगे जिससे थोड़ी बेचैनी रहेगी लेकिन इंतजार का फल मीठा ही रहेगा धन लाभ आवश्यकता से अधिक एवं एक से अधिक साधनों से होगा। आज आपको खर्च करने में संकोच नही करना पड़ेगा जब भी जिस भी वस्तु का मन करेगा आसानी से प्राप्त कर लेंगे। घर एवं बाहर मिलनसार माहौल मिलने से कार्यो की थकान कम होगी। परिजन आपकी पसंद का विशेष ध्यान रखेंगे। उत्तम भोजन वाहन सुख मिलेगा।
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ 🙏राधे राधे🙏