Wednesday, October 4, 2023
HomeUncategorizedश्री राम लक्ष्मण जानकीजी मंदिर के जीर्णोधार और प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का कलश...

श्री राम लक्ष्मण जानकीजी मंदिर के जीर्णोधार और प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का कलश यात्रा निकालकर किया गया शुभारम्भ

छपरा: सरकारी बज़ार, आज़ाद रोड स्थित श्री राम लक्ष्मण जानकीजी मंदिर से कलश यात्रा का आयोजन किया गया. इस मौके पर भक्तों ने मंदिर से थाना चौक, म्युनिसिपल चौक, मौना चौक, गाँधी चौक और कटहरी बाग़ के रास्ते वापस मंदिर तक की यात्रा की. यह कार्यक्रम मंदिर के जीर्णोधार एवं प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत श्री राम लक्ष्मण जानकीजी मंदिर जीर्णोधार समिति द्वारा करवाया गया. इस मौके पर समिति के अध्यक्ष श्री मुरारी चौधरी, मंदिर पुजारी श्री हरिसंत पाण्डेय, समिति के सदस्य और श्रीप्रकाश ओर्नामेंट्स के संचालक श्री वरुण प्रकाश ‘राजा’ जी, श्री प्रेम प्रकाश जी, भावी छपरा नगर निगम महापौर प्रत्याशी श्रीमती राखी गुप्ता जी, श्री सुरेश प्रसाद वर्मा जी, श्री बाला जी, श्री ऋषि कुमार जी, श्री जय प्रकाश जी, श्री गोपाल जी सहित अन्य श्रद्धालुगण उपस्थित रहे.

इस मौके पर बात करते हुए वरुण प्रकाश जी ने बताया कि उनका श्री राम लक्ष्मण जानकीजी मंदिर से हमेशा से एक गहरा जुड़ाव रहा है. यह मंदिर हमेशा से छपरावासियों के लिए आस्था का केंद्र रहा है और जीर्णोधार के बाद इसकी ख्याति और दूर-दूर तक पहुंचेगी. श्रीमती राखी गुप्ता जी, जिन्होंने इस यात्रा में महिलाओं का नेतृत्व भी किया, ने बताया कि कलश यात्रा के साथ छह दिवसीय समारोह शुभारम्भ किया गया है और मंडप पूजन, हवन, पुष्पांजलि आरती, अष्टयाम, आदि विधि-विधान और अनुष्ठान पूर्ण करने के बाद महाभंडारे का भी आयोजन किया जाएगा. बताते चलें कि यह कार्यक्रम आषाढ़ शुक्ल पंचमी, सोमवार से शुरू होकर आषाढ़ शुक्ल दशमी, शनिवार तक आयोजित किया जा रहा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments