
श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह यज्ञ 7 अप्रैल शुक्रवार से 13 अप्रैल तक दोपहर 2:00 से संध्या 5:00 तक अयोध्या साह राम जानकी मंदिर सुनारपट्टी साहेबगंज में जगतगुरु विद्या भास्कर वासुदेवाचार्य जी के परम शिष्य व्यासपीठ से जगतगुरु श्री विष्णु विक्रम स्वामी जी महाराज हरिद्वार के मुखारविंद से संगीतमय कथा होगी। जिसमें अयोध्या से आए हुए संत महात्माओं के दर्शन भी हमें प्राप्त होंगे । आज कलश यात्रा काठिया बाबा के मंदिर से प्रारंभ होकर कटहरी बाग दलदली बाजार मौना चौक, पुरानी गुरहट्टी साहिबगंज शिव मंदिर होते हुए मंदिर परिसर में पहुंची बड़ी संख्या में महिलाएं कलश लिए हुए थी। हाथी घोड़ा ऊंट बैंड बाजों के साथ भागवत माथे पर लिए हुए यजमान चल रहे थे। 14 अप्रैल को हवन भंडारे का आयोजन किया गया है। समस्त सनातन धर्मावलंबियों से इस अवसर पर आकर कथा श्रवण करने की अपील अरुण पुरोहित धर्म प्रचारक ने की ।सभी बातों की जानकारी महंत रंगनाथाचार्य वैष्णोदास एवं अरुण पुरोहित धर्म प्रचारक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया।


