
श्रीधर बाबा कॉलेज भेल्दी में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित,मढ़ौरा विधायक ने किया उद्धघाटन
400 मरीजों का सभी प्रकार के बीमारियों का हुआ फ्री जाँच व दवा वितरण


भेल्दी।श्रीधर बाबा दरोगा प्रसाद राय इण्टर कॉलेज भेल्दी में शनिवार को स्व यदुवंशी राय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन की गई।आईजी आईसी पटना के डॉ हिमांशु कुमार,रिम्स रांची के डॉ रितेश कुमार,डीएमसीएच के डॉ अजित कुमार,डॉ अली आतिफ, डॉ दयाशंकर कुमार द्वारा हार्ट, शुगर, बीपी, गैस, लकवा , थाइराइड, गठिया आदि सभी प्रकार के बीमारियों के 400 से ज्यादा मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच कर दवा वितरण की गई।कैम्प का उद्घाटन महाविद्यालय के संस्थापक श्रीधर बाबा, मढ़ौरा विधायक जितेन्द्र कुमार राय , प्रदेश मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथलेश यादव,पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने किया।विधायक ने कहाकि ग्रामीणों क्षेत्रों में गरीबी और जागरूकता की वजह से लोगों नियमित ईलाज नहीं करा पाते हैं।जिसका दुष्परिणाम काफी घातक होती हैं।कोई अस्वस्थ्य या बीमार न रहे इसलिए संस्था द्वारा पिछले दो वर्षों से जिले के सभी प्रखण्डों में फ्री कैम्प का आयोजन किया जा रहा हैं।श्रीधर दास जी महाराज ने कहाकि विधायक द्वारा गरीबों और पिछड़ों के लिए चलाए जा रहे अभियान काफी सराहनीय है।प्रदेश मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथलेश यादव ने कहाकि जिले में सभी को रोगमुक्त करना ही पूर्व विधायक स्व यदुवंशी राय के उद्देश्य था।पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने कहाकि ग्रामीणो क्षेत्रों में लगातार ऐसे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होना चाहिए।मौके पर प्राचार्य प्रभुनाथ राय, पूर्व प्राचार्य राम प्रवेश पण्डित बड़सर प्रो सुरेन्द्र राय , पूर्व मुखिया रमेश यादव, पूर्व मुखिया सन्तोष यादव, मुरारी स्वामी, रंजीत यादव, आमोद सिंह, अरुण कुमार, विशाल कुमार, पिन्टू कुमार ,नदीम आदि उपस्थित थे।


