Tuesday, December 5, 2023
HomeUncategorizedश्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ कार्यक्रम का होगा भव्य आयोजन

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ कार्यक्रम का होगा भव्य आयोजन

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर 7 सितंबर को होगा मटकी फोड़ कार्यक्रम

छपरा 02 सितंबर 2023: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विगत 3 वर्षों से छपरा के नगरपालिका चौक पर आयोजित होने वाला मटकी फोड़ कार्यक्रम इस वर्ष भी धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर आयोजकों ने तैयारियां पूरी कर लीं हैं।

इस संदर्भ में आयोजन समिति के कार्यक्रम संयोजक राहुल मेहता ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को भव्य रूप में मानने की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी मटकी फोड़ कार्यक्रम को आयोजित करने का निर्णय हुआ है। इसके लिए आगामी 7 सितंबर 2023 को शहर के नगरपालिका चौक पर 10:30 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए समिति के सभी सदस्य दिन रात मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने सारण की जनता से आग्रह किया कि इस आयोजन में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर इसे सफल बनावें। कार्यकरणी अध्यक्ष रवि कुमार काका,संचालन धनंजय कुमार,धन्यवाद ज्ञापन संजय राय ने किया।बैठक में मुख्य रूप से डॉ चरण दास, अजित कुमार,अभिजीत राज,पपु सिंह,मुकेश शर्मा अवधेश रंजन,रंणजीत हाथी,अमित कुमार,प्रेम गुप्ता,रंजन कुमार,डॉ विकाश कुमार,रितेश कुमार,मंजेश कुमार,महेश राय, सालू मिश्रा,मुकेश राय,अभिषेक सिंह,आदित्य सिंह,रजत कुमार कृष्णा शर्मा वार्ड पार्षद राजू सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थिति थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments