
पीएचडी कर रहे शोधार्थियों के कम्प्यूटर की कक्षाएं हुई शुरू छात्र छात्राओ में दिखी खुशी
वही शोधार्थि मिले कुलपति से आवेदन देकर कम्प्यूटर कक्षा में फेर बदल की मांग की
छ्परा जय प्रकाश विश्विद्यालय के पीएचडी मनोविज्ञान के कोर्सवर्क के छात्र छात्राएं कुलपति से मिलकर आवेदन देकर कम्प्यूटर की पढ़ाई भी और बिषय की पढ़ाई दोनो एक ही दिन करने आग्रह किया ताकी शोधार्थियों को आने जाने में परेशानियो का सामना नही करना पड़े।
कुलपति ने शोधार्थियों को कहा जल्द से जल्द इस इस पर विचार किया जाएगा।
वही वीसी ने शोधार्थियों से कहा कि पहले जहां वर्गों का संचालन नही के बराबर हो पाता था अब स्नातक से पीएचडी तक सभी वर्गों का संचालन हो रहा है और कही कही कक्षाओं में जो भी असुविधाएं हो रही है उसे जल्द से जल्द ठीक कर लिया जाएगा एवम सभी शोधार्थियों को लायब्रेरी में पुरानी थीसिस पढ़ने का मौका भी मिलेगा।
वही कुलपति ने ये भी बताया कि स्नातक से पीएचडी तक के सभी छात्र छात्राओं का हाजरी 75% होना अनिवार्य होना चाहिए अगर ऐसा नही हुआ तो उन्हें परीक्षा के लिए फॉर्म नही भरने दिया जाएगा।


