
सारण समाहरणालय छपरा
(जन-संपर्क शाखा)




सारण, छपरा 28 फरवरी :
माननीय मंत्री, श्रम संसाधन विभाग एवं विभागीय निर्देश के आलोक में श्रम विभाग, श्रमिकों के द्वार नाम से शिविर का आयोजन गरखा प्रखंड के 12 पंचायतों में किया गया जिसमें बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत निबंधन, नवीकरण, योजनाओं का लाभ दिलावे हेतु CSC की सहायता से प्राप्त आवेदनों को यथासंभव ऑन स्पॉट ऑनलाईन किया गया। विभिन्न जनप्रतिनिधि, विकास मित्र की सहायता से जिले के सभी श्रम पदाधिकारी, गरखा प्रखंड के विभिन्न पचायतों में आज शिविर का आयोजन कर आवेदनों को शत्-प्रतिशत ऑनलाइन किया गया।
गरखा प्रखंड के जिन पंचायतों में शिविर का आयोजन किया गया था। उनमें गरखा, सादपुर, महमदपुर,इटवा, वाजितपुर, महमदा,जलाल बसंत, श्रीपाल बसंत, रामपुर, मिर्जापुर, मतिराजपुर एवं मिठेपुर शामिल हैं।
जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी
सारण, छपरा।
