


छपरा
आसन्न स्नातक निर्वाचन व शिक्षक उप निर्वाचन के लिए उम्मीदवारों को नामांकन के लिए मात्र चार ही दिन मिल पाएंगे. उक्त जानकारी उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने दी. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार दोनों ही चुनावों के लिए छह मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी. अधिसूचना जारी होने के दिन से ही नामांकन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी. प्रेस नोट में नामांकन की अंतिम 13 मार्च घोषित की गयी है. इसके अनुसार नामांकन के लिए कुल आठ दिन मिलेंगे. परंतु ईन तिथियों के बीच चार दिन छुट्टियां रहेंगी. नियमतः अवकाश के दिनों में नामांकन स्वीकार नहीं किए जाते. ज्ञात हो कि आठ व नौ मार्च को होली की छुट्टी है. 11 को माह का द्वितीय शनिवार है. एनआई के प्रावधानों के अनुसार यह अवकाश का दिवस है, इस दिन भी नामांकन स्वीकार नहीं होंगे. जबकि 12 को रविवारीय अवकाश होगा. इस प्रकार केवल छह, सात, 10 व 13 को ही नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे.

