Saturday, September 23, 2023
HomeUncategorizedशिक्षक पुत्र मो आदिल ने नीट परीक्षा में पाई सफलता

शिक्षक पुत्र मो आदिल ने नीट परीक्षा में पाई सफलता

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कि ओर से घोषित नीट की परीक्षा में नगरा प्रखण्ड के शिक्षक व लेरूआ पाण्डेय टोला (मढ़ौरा) निवासी श्री नुरुल होदा अंसारी के पुत्र मो आदिल ने नीट परीक्षा-2022 में सफलता प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है। उसने नीट परीक्षा में कुल 720अंक में 646अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया में 5057वी रैंक जबकि कैटेगरी में 1721वी रैंक प्राप्त की है। मो आदिल की प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा- दीक्षा छपरा सेंट्रल स्कूल, छपरा से हुई। अपनी सफलता का श्रेय उसने अपने माता- पिता के अलावे गुरुजनों को दिया है। मो आदिल के प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा के समय के शिक्षकाें में छपरा सेंट्रल स्कूल के प्राचार्य श्री संतोष कुमार एवं बी बी राम उच्च विद्यालय नगरा के शिक्षक नसीम अख़्तर ने मो आदिल को बधाई देते हुए कहा कि वह प्रारंभ से ही मेघावी छात्र रहा है जिसने विज्ञान, अंग्रेजी एवं गणित में आयोजित होने वाली ओलंपियाड परीक्षा में भी सफलता प्राप्त की है। अपने माता-पिता के तीन भाइयों में मो आदिल सबसे छोटा है। बड़ा भाई मो राशिद जीएनएम कोर्स जबकि मझला भाई मो आसिफ बीटेक ( सीएस) कर रहा है। घर- परिवार एवं रिश्तेदारों में खुशी का माहौल होने के साथ बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बधाई देने वालों में डॉक्टर अंसार आलम ( शिक्षक), डॉक्टर अनवारूल हक ( शिक्षक), श्री निवास सिंह ( शिक्षक), जयप्रकाश ठाकुर ( शिक्षक) मनोज कुमार दीवेदी ( शिक्षक), जब्बार हुसैन ( शिक्षक) आदि है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments