


माँझी। प्राथमिक शिक्षक संघ के नेता दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में नाराज शिक्षकों ने गुरुवार को माँझी बीआरसी कार्यालय में तालाबंदी कर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। माँझी अंचल के नाराज शिक्षकों ने बताया कि माँझी प्रखंड संसाधन केंद्र भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। यहां शिक्षकों से प्रति कार्य नजराना वसूला जाता है। प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए तालाबंदी करने को मजबूर हुआ है। हालांकि बीइओ ने आरोप से इनकार किया है। नाराज शिक्षकों ने बताया कि हमारी बहुत सी मांग लंबित है जिनपर विचार नही किया जा रहा है। शिक्षकों की समस्याओं के निदान हेतु सारण जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव दिनेश कुमार सिंह ने बीईओ से बात की तथा शिक्षको की मांगों को जायज बताते हुए शीघ्र निष्पादन का आश्वासन दिया। तालाबंदी कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंचल सचिव मिथिलेश कुमार यादव राजू दास पुरुषोत्तम सिंह उमेश कुमार यादव पप्पू सिंह मनोज सिंह भूपेंद्र सिंह अमित राय गजेंद्र कुमार सिंह दिलीप कुमार तथा संघ के मीडिया प्रभारी संजय कुमार सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।


