
जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति का दिखा एक मानवीय चेहरा दिव्यांग छात्र को 2 घंटे के अंदर डिग्री का पेपर जाकर खुद पहुंचाया
छपरा जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर फारुख अली रोज नए-नए अपने कामों से चर्चित रहने वाले एक बार फिर काफी चर्चा में है बता दें कि कुलपति डॉक्टर फारूक अली ने एक दिव्यांग छात्र को 2 घंटे के अंदर प्रमाण पत्र मुहैया कराया जिसको लेकर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है हालांकि उक्त छात्र ने कहा कि उसने अप्लाई तो कर दिया था लेकिन उसे कब मिल पाता जिसका कोई ठीक नही था लेकिन 2 घंटे के अंदर कुलपति के द्वारा खुद डिग्री लेकर देना काफी अच्छा लगा, रामजयपाल कालेज के ये दिव्यांग छात्र अजय कुमार ने कुलपति डॉक्टर फारुख अली को दिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे कुलपति जो मुझ जैसे छात्र को इतना मान सम्मान के साथ मुझे डिग्री का सर्टिफिकेट खुद से आ कर दिया जो कि मुझे काफी अच्छा लगा।
वही इस संदर्भ में कुलपति ने क्या कहा सुनिए


