Wednesday, October 4, 2023
HomeUncategorizedशिक्षक के समस्याओं का निराकरण हो, बंशीधर बृजवासी

शिक्षक के समस्याओं का निराकरण हो, बंशीधर बृजवासी

छपरा सारण
आज दिनांक 20 फरवरी 2022 को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ राज्य इकाई के अध्यक्ष बंशीधर बृजवासी का छपरा में आगमन हुआ संघ के सारण जिला इकाई द्वारा आयोजित उनके स्वागत सम्मान समारोह में बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार और विभागीय पदाधिकारियों की और संवेदनशीलता के कारण शिक्षकों की समस्याओं का सभी जिला में अंबार लग गया है चार पांच माह से किसी-किसी जिला में वेतन लंबित है समय पर जिला को आवंटन प्राप्त नहीं हो रहा है ग्रुप B ,C ,D का वेतन निर्धारण न्यायलय के नियम के आलोक में नहीं हो रहा है बरसों से स्थानांतरण की बाट जो रहे शिक्षकों को केवल आश्वासन की घुट्टी पिलाई जा रही है नव प्रशिक्षित शिक्षकों के अंतर वेतन का भुगतान वर्षों से लंबित है मृत शिक्षकों के आश्रित अनुकंपा के आधार पर नौकरी के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को विवश है वर्ष 2016 के पश्चात दक्षता परीक्षा आयोजित नहीं की गई जिस कारण शिक्षकों के वेतन को कम करके निर्धारण किया जा रहा है सभी समस्याओं के समाधान हेतु सभी प्रखंडों में समस्या संग्रह अभियान चलाया जाएगा परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ बजट सत्र के दौरान शिक्षकों की समस्याओं का मजबूती से उठाने के लिए सभी शिक्षकों सभी विधायकों का घेराव किया जाएगा प्रखंड में बैठक आयोजित कर ग्रेत्र और सदस्यता अभियान चलाकर इकाइयों का पुनर्गठन किया जाएगा प्रक्रियाधीन नियोजन के अंतर्गत बहाल होने वाले शिक्षकों के लिए स्वागत समारोह का भी आयोजन किया जाएगा
बैठक में सारण जिला सचिव संजय राय जिला महासचिव संजय राय देव सिंह निर्मल पांडे मकेर अध्यक्ष निजामाबाद मुकेश कुमार विनोद राय इंद्रजीत महतो अशोक जाधव हवलदार माझी संजय पांडे अनुज कुमार राहुल रंजन जितेंद्र सिंह सुमन कुशवाहा एहसान अंसारी फिरोज इकबाल विनोद कुमार विद्यार्थी रमेश जी अविनाश कुमार अजीत पांडे पंकज प्रकाश मंटू मिश्र मजनू दिन विनायक यादव लल्लन राय शमशाद आलम आदि उपस्थित थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments