


जयप्रकाश विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर सिद्धार्थ शंकर के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलकर अपनी मांगों को रखा। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण दो माह से लंबित शिक्षकों का वेतन भुगतान यथाशीघ्र किया जाए। इसके अतिरिक्त जिन शिक्षकों की प्रोन्नति प्रोफेसर पद पर हुई है उनका वेतन निर्धारण यथाशीघ्र अधिसूचित किया जाए। चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा में वीक्षण कार्य एवं उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन से संबंधित भुगतान यथाशीघ्र किया जाए। सामूहिक बीमा योजना के धन को यथाशीघ्र शिक्षकों को वापस किया जाए। सामाजिक विज्ञान संकाय के पास टीन सेड़ के निर्माण की प्रक्रिया को अविलंब शुरू कराया जाए। साथ पीएचडी प्रवेश हेतु रिक्तियों की संख्या का निर्धारण संबंधित शिक्षकों की सत्यापित एवं पात्रता को ध्यान में रखते हुए पत्रांक BSU/05/2010 दिनाँक 21/09/ 2017 की कंडिका 2.3 के आलोक में किया जाए। इसके अतिरिक्त एकलव्य प्रतियोगिता आयोजन संबंधित लंबित भुगतान संचिका को यथाशीघ्र निस्तारित किया जाए। शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल में शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो० सिद्धार्थ शंकर महासचिव प्रो० महेंद्र सिंह उपाध्यक्ष प्रो० अजीत कुमार तिवारी संयुक्त सचिव प्रो० दिव्यांशु कुमार और डॉक्टर विकास कुमार के अतीत कार्यकारिणी के सदस्य डॉक्टर अभय कुमार सिंह उपस्थित थे। कुलपति ने उपयुक्त मांगों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया।


