




आज दिनांक 12 दिसंबर 2022 को सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र छपरा जिले के विभिन्न विद्यालयों एवम महाविद्यालयों का भ्रमण कर शिक्षकों से प्रोफेसर जयराम यादव रूबरू हुए तथा मतदाता बनने हेतु फॉर्म भी वितरित किया गया।शिक्षकों में प्रो जयराम यादव के प्रति गजब का उत्साह एवम समर्थन देखा गया।शिक्षकों की बुलंद आवाज,अबकी बार प्रोफेसर जयराम का नारा गूंज रहा है।
नियोजित शिक्षकों के हक-हकूक एवम उनकी चिरलम्बित समस्याओं के अविलंब निदान हेतु शिक्षकों की बुलंद एवम निर्भीक आवाज प्रो जयराम यादव का बिहार के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवम शिक्षा मंत्री को पत्र भी लिखा है । इस अवसर पर शिक्षक नेता मनोज यादव ने कहा कि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र युवा प्रत्याशी प्रो०(डॉ०) जयराम यादव के द्वारा छपरा सदर स्थित सरकारी एवं वित्तरहित शिक्षण संस्थानो का दौरा कर शिक्षकों से रुबरु होने का सिलसिला अनवरत जारी है । शिक्षकों ने अभी तक के नेतृत्व के प्रति गहरा आक्रोश व्यक्त किया तथा प्रो० यादव के सक्रियता, संघर्षशीलता एवं शिक्षक हित के मुद्दों को लगातार उठाने एवं सरकार के संज्ञान में लाने के लिये आभार ब्यक्त किया तथा तन-मन-धन से सहयोग करने का वादा किया ।
