


छपरा 8 जून। मशहूर शायर व कवि डाॅ.ऐनुल बरौलवी को जदयू बिहार अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह निवर्तमान उपसभापति बिहार विधान परिषद सलीम परवेज़ ने माल्यार्पण कर अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। नगर निगम छपरा के सभागार में सारण ज़िला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की समीक्षात्मक बैठक 11 बजे दिन से आयोजित थी। जिसके मुख्य अतिथि सलीम परवेज़ , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह निवर्तमान उपसभापति बिहार विधान परिषद थे। बैठक की अध्यक्षता अब्दुल रहीम राईन , प्रदेश महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने की। मंच संचालन की ज़िम्मेदारी प्रो. शकील अनवर ने निभाई।
इस बैठक में भाग लेने के लिए प्रदेश स्तरीय जदयू के पदाधिकारी , सदस्य तथा ज़िला स्तरीय जदयू के पदाधिकारी और सदस्य मौज़ूद थे। सारण ज़िला के कोने -कोने से जदयू के कार्यकर्ता एवं सदस्य हज़ारों की संख्या में भाग लेने आए थे। मंचासीन जदयू के प्रदेश एवं ज़िला स्तरीय पदाधिकारियों ने संगठन पर अपनी-अपनी समीक्षात्मक टिप्पणी रखी। इस बैठक के संयोजक सारण अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के निवर्तमान ज़िला अध्यक्ष जहाँगीर आलम मुन्ना थे।
इस बैठक में सलीम परवेज़ ने मशहूर शायर व कवि डाॅ.ऐनुल बरौलवी को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया और जदयू की सदस्यता ग्रहण कराई और मुबारकबाद पेश किए।। डाॅ.ऐनुल बरौलवी को मुबारकबाद देने वालों में जदयू के पदाधिकारियों में जहाँगीर आलम मुन्ना , सद्दाम हुसैन , अब्दुल रहीम राईन , अल्ताफ़ हुसैन राजू , वैद्यनाथ सिंह विकल आदि मुख्य हैं।


