
शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर सड़क किनारे लगे वाहनों का कटा चालान लाखों रुपए की राजस्व की की गई वसूली छपरा जिला परिवहन विभाग के मोटरयान निरीक्षक संतोष कुमार एवं यातायात प्रभारी के संयुक्त अभियान चलाकर आज शहर के विभिन्न चौक चौराहों सहित डीएम सभागार परिसर में भी खरे अवैध वाहनों का चालान काटा गया जिसमें लाखों रुपए की राजस्व की वसूली की गई वहीं सड़क किनारे खड़े वाहन मालिकों ने कहा कि शहर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के वजह से गाड़ियां सड़क किनारे खड़ी करनी पड़ती है वही इस संदर्भ में यातायात प्रभारी ने बताया कि शहर के विभिन्न जगहों पर पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है जहां पार्किंग के लिए पर्याप्त जगह भी है लेकिन लोगों की मनमानी की वजह से शहर में आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है हालाकी आगामी 17 तारीख से बिहार बोर्ड की होने वाली परीक्षा को देखते हुए इस तरह का अभियान चलाया गया है क्योंकि बोर्ड परीक्षा में शहर में लाखों की संख्या में छात्र छात्रा एवं उनके अभिभावकों की आने की प्रबल संभावनाएं हैं
एक तो शहर पहले से डबल डेकर की मार झेल रहा है वही जगह-जगह गड्ढे खोद दिए जाने के कारण आवागमन बाधित हो चुका है जिसके वजह से कई ऐसी कई ऐसे रास्ते हैं जहां से आने जाने का रास्ता पुल निर्माण के द्वारा लगभग बंद कर दिया गया है ऐसी स्थिति में बोर्ड परीक्षा में आने वाले छात्र-छात्राओं की भीड़ इतनी बढ़ जाएगी जिसको लेकर यातायात व्यवस्था बिगड़ने की अधिक संभावनाएं बनी रहती हैं वही पहले से इस तरह के अभियान चलाकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है ताकि आने वाले बोर्ड परीक्षा में अधिक मात्रा में भीड़ होने की संभावना को देखते हुए लोग यत्र तत्र गाड़ियां खड़ी ना करें जिसकी वजह से जाम लगती है


