


छपरा. मंगलवार को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मासूमगंज छपरा में परिवार नियोजन पखवाड़ा के अंतर्गत परिवार नियोजन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में लाभार्थियों को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया गया. इस दौरान लाभार्थियों को छोटा परिवार सुखी परिवार के बारे में बताया गया. कैंप में लाभार्थियों को परिवार नियोजन के अस्थाई साधन अंतरा इंजेक्शन लगाया गया. छाया, माला एन कंडोम आदि का वितरण किया गया. शिविर का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.एच एन प्रसाद ने किया. इस अवसर पर डॉ. राजीव रंजन सिंह चिकित्सा पदाधिकारी, सुबोध कुमार पांडेय बीएमसी यूनिसेफ, कंचन कुमारी, प्रियंका, रंजन कुमारी एएनएम नीरज कुमार किशोर कुमार उपस्थित रहे.


