


Chhapra : सारण के छपरा में पहली बार विश्वस्तरीय चिकित्सकीय सुविधा अत्याधुनिक मशीनों द्वारा शुरू की गयी है। वो भी बिना किसी सर्जरी के। भगवान बाजार स्थित शर्मा रिसर्च सेंटर का उद्घाटन कैट के प्रमंडलीय अध्यक्ष वरुण प्रकाश ने किया।


वरुण प्रकाश ने कहा कि छपरा में पहली बार विश्वस्तरीय सुविधा लोगों को मिलेगा। जिसमे बॉडी शेपिंग/स्लिमिंग, पेट की चर्बी, स्किन टाइटनिंग, चेहरे की झुर्रियां हटाना, अनचाहे तिल मुहांसे हटाना, मस्सा हटाना, डुअल चिन, लूज़ स्किन आदि का बिना किसी सर्जरी से इलाज किया जायेगा।
डॉ सुनील शर्मा ने कहा कि अगर आप भी उक्त समस्या से ग्रस्त हैं तो घबराएं नहीं, इन सबका इलाज है एक छत के नीचे किया जायेगा। ऐसी सुविधा पहली बार छपरा में मिल रही है।
