Sunday, June 4, 2023
HomeUncategorizedशराब पीने से होने वाले नुकसान के प्रति जन जागरूकता फैलाने हेतु...

शराब पीने से होने वाले नुकसान के प्रति जन जागरूकता फैलाने हेतु जिला पदाधिकारी सारण के निर्देशालोक में जिला प्रशासन द्वारा पूरे जिला मे लगातार जारी है व्यापक जागरूकता अभियान –



आज दिनांक 20 दिसंबर 2022 को पूरे सारण जिला में शराब पीने से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से लगातार व्यापक जन जागरूकता अभियान जिला पदाधिकारी सारण श्री राजेश मीणा के निर्देश आलोक में चलाया जा रहा है। आज के जागरूकता अभियान में नए सिरे से सर्वेक्षण दल का पुनर्गठन कर वरीय पदाधिकारी के निर्देशन में सभी पंचायतों में जागरूकता अभियान चलाया गया। यह सर्वेक्षण दल अपने से संबंधित क्षेत्र में भ्रमण कर डोर टू डोर सर्वेक्षण करने के साथ-साथ आसूचना संकलन और अफवाहों का खंडन निर्दिष्ट ग्रामों में प्रत्येक परिवार का सर्वेक्षण करते हुए यह सुनिश्चित करता रहा कि कोई भी व्यक्ति अगर बीमार मिलता है तो उसकी चिकित्सा की समुचित व्यवस्था तुरंत उपलब्ध कराया जा सके। साथ ही इसकी सूचना जिला आपातकालीन संचालन केंद्र सारण 06152 245023 को देने को निर्देशित किया गया। आज के सर्वेक्षण दल में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के दल के द्वारा किए जा रहे कार्यों का पर्यवेक्षण प्रतिनियुक्त वरीय प्रभारी पदाधिकारी के द्वारा लगातार किया जाता रहा। इसके साथ ही जिला पदाधिकारी महोदय ने प्रखंडों के सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारी गणों को आदेश दिया था कि वे अपने-अपने प्रखंड से संबंधित जांच दलों के साथ समन्वय स्थापित कर उन्हें यथोचित निर्देश देना सुनिश्चित करेंगे। ताकि कोई भी बीमार व्यक्ति बगैर इलाज के ना रह सके। इस जन जागरूकता अभियान में सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने अनुमंडल में उपयुक्त सर्वेक्षण एवं प्रचार प्रसार से संबंधित गतिविधियों का सर्वेक्षण एवं अनुश्रवण करते रहने का भी निर्देश दिया गया था। असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सारण को आदेश दिया गया कि वे प्रत्येक जांच दल के साथ स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे‌ जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे महिला पर्यवेक्षिका, सेविका, सहायिका के माध्यम से संबंधित क्षेत्र की टीम के साथ समन्वय स्थापित कर सर्वेक्षण कार्य में सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे। जिला आपूर्ति पदाधिकारी सारण को निर्देश दिया गया था कि वह संबंधित क्षेत्र के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, आपूर्ति निरीक्षक और जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के माध्यम से जनसाधारण के बीच जागरूकता उत्पन्न करने के साथ-साथ सर्वेक्षण कार्य में सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे।जिला पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे संबंधित क्षेत्र के पंचायत सचिवों और त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से जनसाधारण के बीच जागरूकता उत्पन्न करने के साथ-साथ सर्वेक्षण कार्य में सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण को निर्देश दिया गया कि वे संबंधित क्षेत्र के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी,प्रखंड साधनसेवी और अन्य कर्मियों के माध्यम से जनसाधारण के बीच जागरूकता उत्पन्न करने के साथ-साथ सर्वेक्षण कार्य में सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे। जिला कल्याण पदाधिकारी सारण को निर्देश दिया गया कि वे संबंधित क्षेत्र के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, विकास मित्रों के माध्यम से जनसाधारण के बीच जागरूकता उत्पन्न करने के साथ-साथ सर्वेक्षण कार्य में सहयोग करना सुनिश्चित करेंगे। जिला कार्यक्रम प्रबंधक जीविका सारण को निर्देश दिया गया है कि वे संबंधित क्षेत्र के सामुदायिक समन्वयकों, क्षेत्रीय समन्वयकों और प्रखंड जीविका प्रबंधकों के माध्यम से जनसाधारण के बीच जागरूकता उत्पन्न करने के साथ-साथ सर्वेक्षण कार्य में सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे।अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और उप समाहर्ता भूमि सुधार, छपरा सदर, सोनपुर और मरौढा को निर्देश दिया गया कि वे संपूर्ण क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे एवं सतर्कता मूलक कार्रवाई जैसे डोर- टू- डोर सर्वे, माइकिंगऔर जनसाधारण में जागरूकता उत्पन्न करने हेतु सभी आवश्यक उपाय करना सुनिश्चित करेंगे।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सारण।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments