Sunday, December 3, 2023
HomeUncategorizedशराब कांड में मौत मामले में सारण पुलिस को मिली सफलता जहरीली...

शराब कांड में मौत मामले में सारण पुलिस को मिली सफलता जहरीली शराब से कैसे हुई इतने लोगो की मौत इसके मास्टरमाइंड को पुलिस ने किया गिरफ्तार मौत का खुल गया राज

छपरा के इशूवापुर और मशरख में जहरीली शराब पीने से लगभग कई दर्जन लोगों की मौत हो गई थी तथा कई लोग घायल भी थें इस पुरे घटना क्रम को चुनौती लेते हुए सारण पुलिस ने एक टीम गठित की जिसके बाद पुलिस को सफलता हाथ लागी
सारण पुलिस ने होमियोपैथी की दवा जो सर्दी और खासी में काम आती हैं के साथ रसायन को मिलाकर शराब बनाई जाती थी को उत्तरप्रदेश के अलग अलग जिलों से ट्रांसपोर्ट के माध्यम से गलत पते पर सारण में मंगाया जाता था जिसको मंगाने वाला मास्टर माइंड (राजेश सिंह उर्फ डॉक्टर) हैं राजेश सिंह हरियाणा में कम्पाऊडर के रूप में काम करता था उसी क्रम में होमियोपैथी दवा मे रसायन मिलाकर शराब बनाना सीखा।

वहाँ से आने के बाद अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर यहाँ होमियोपैथी दवा और रसायन मिलाकर शराब बनाकर बेचने का काम सुरु किया इसके साथ काम करने वाले चार सहयोगी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं जिसमें सोनू गिरी, शैलेन्द्र राय, संजय महतो और अर्जुन महतो के साथ सैकड़ो खाली बोतल एवं बचे दवा को पुलिस ने अपने गिरफ्त में लिया हैं।
इस प्रकार पुलिस के अनुसार उक्त केस का सफल उदभेदन किया गाया जप्त दवा को जाँच के लिए भेजा जाना हैं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments