


छपरा: शहर के मौना मिश्र टोली में राजेंद्र चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महिला व्यवसाय प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त लड़कियों और महिलाओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी अजय कुमार सिंह ने कहा कि वास्तव में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है और सिलाई, कटाई, ब्यूटीशियन, मेहंदी कला कसीदा जैसे व्यवसायिक प्रशिक्षण देना जरूरी है. मुख्य अतिथि ने संस्था के विकास के लिए प्रोत्साहन राशि भी दी. वहीं विशिष्ट अतिथि नगरा प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र चौरसिया ने भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. उन्होंने महिला उत्थान के कार्य का सराहना करते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेंद्र सिंह ने किया. इस मौके पर संस्था के संस्थापक सचिव अमित कुमार सिंह, प्रशिक्षण केंद्र की निर्देशिका कंचन सिंह, रीना देवी गुड़िया देवी, सरस्वती देवी, सुनीता देवी, मनीषा कुमारी आदि मौजूद रहीं. सभी ने महिला उत्थान के लिए अपने अपने विचार दिए.


