Home Uncategorized वैश्य समाज के लोगों ने जुट कर संगठन एवं आगामी मेयर के...

वैश्य समाज के लोगों ने जुट कर संगठन एवं आगामी मेयर के उप चुनाव पर की चर्चा

0
23

सारण जिला वैश्य महासभा,छपरा की एक बैठक मौना नीम, कश्मीरी हाता स्थित ब्याहुत धर्मशाला में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता वीरेंद्र साह मुखिया एवं संचालन छठी लाल प्रसाद ने किया। इस बैठक में वैश्य समाज के संगठन को कैसे मजबूत किया जाए इस पर विभिन्न व्यक्तियों ने अपने-अपने विचार रखें। साढ़ा ढ़ाला में विस्थापित दुकानदारों के बिना पुनर्वास की व्यवस्था किए तोड़ने की कार्रवाई की निंदा की गई एवं प्रशासन से मांग की गई कि उनके पुनर्निवास की व्यवस्था जिला प्रशासन पहले करें उसके बाद तोड़े। क्योंकि रोजी रोजगार के साधन उजड़ जाने के बाद दुकानदारों की पारिवारिक स्थिति दयनीय जाएगी और उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति आ जाएगी। आगामी मेयर के उप चुनाव को लेकर भी संगठन को मजबूत बनाने के संबंध में लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए एवं समाज में त्याग, सहयोग एवं प्रेम को बढ़ाकर सबका दिल जीतने का प्रयास करने को कहा गया। बैठक को संबोधित करने वालों में मुख्य रूप से वीरेंद्र साह मुखिया, प्राचार्य सिया शरण प्रसाद, डॉ हरिओम प्रसाद, बैद्यनाथ प्रसाद, संतोष कुमार , शोभा देवी, चांदनी प्रकाश, मधु कुमारी, मुरारी कुमार, शंभू नाथ प्रसाद, राजेश फैशन, रवि कुमार, राजेश डाबर, मनोज कुमार गुप्ता, सुनील कुमार ब्याहुत, कन्हैया कुमार राज, जयचंद प्रसाद, शिवकुमार ब्याहुत, कृष्ण कुमार वैष्णवी, विद्यासागर विद्यार्थी, राजेश नाथ प्रसाद मुन्ना जी, ओमप्रकाश गुप्ता स्वर्णकार, शंभू कुमार, राकेश फैशन, अमन कुमार, प्रदीप कुमार गुप्ता, विष्णु देव प्रसाद, शशि भूषण गुप्ता, किशन कुमार थे। बैठक में सैकड़ो लोग उपस्थित थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ हरिओम प्रसाद ने किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here