


जयप्रकाश विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के सचिव ने बताया कि विश्वविद्यालय में अगर मार्च और अप्रैल माह का वेतन अतिशीघ्र निर्गत नहीं किया गया तो शिक्षक संघ 12 मई 2023 को काली पट्टी बांधकर प्रतिरोध प्रदर्शन करेंगे। उसके बाद अगला चरण धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल का होगा। इस संबंध में आज शिक्षक संघ में कुलपति से मुलाकात कर अपना ज्ञापन दिया और साथ में चेतावनी दिया कि अगर धरना प्रदर्शन और हड़ताल की स्थिति बनती है तो इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ही जिम्मेदार होगा। इस संदर्भ का ज्ञापन जय प्रकाश विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की ओर से ज्ञापन देने के लिए शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो० सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी, महासचिव प्रो० महेंद्र सिंह उपाध्यक्ष प्रो० अजीत कुमार तिवारी एवं कार्यकारिणी के सदस्य डॉ अभय कुमार सिंह उपस्थित थे।


