
जेपीयू के कुलपति ने आज पूर्वाह्न मे आई टी सेल को बुलाकर पूर्व में जितने डिग्री के आवेदन पेंडिंग हैं सबको सूची बनाकर देने को कहा।
विदित हो कि तत्काल में जो डिग्री का आवेदन विश्वविद्यालय में किया जाता है,वह तो हो जाता है,परंतु बहुत पहले से जो पेंडिंग है उसके लिए यह कार्य किया गया।
माननीय कुलपतिमहोदय ने कहा कि इस कार्य के लिए परीक्षा सेल, रजिस्ट्रेशन सेल एवं एस ओ श्री राजीव कुमार पाठक के साथ एक मीटिंग बुलाई गई,और आई टी सेल की तरफ से डाटा को निकाल कर सभी चिन्हित कर्मचारियों को रिसीव करवा दिया गया।कुलपतिमहोदय ने कहा कि इससे अधिक से अधिक डिग्री (उपाधि)को वितरित किया जायेगा और सरकार के पोर्टल पर जब पेंडिंग में संख्या बहुत कमया जीरो हो जायेगी तो इस कार्य में लगे हुए सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर डॉक्टर श्री कमल जी संयुक्त परीक्षा नियंत्रक, डॉक्टर धनंजय आजाद आइ टी प्रभारी एवं असिस्टेंट परीक्षानियंत्रक, प्रोफेसर हरिश्चंद्र समायोजक महाविद्यालय विकास परिषद ,प्रोफेसर आर डी राय ला आफिसर, श्री जमाल नासिर वित्त पदाधिकारी ,गिरिधर गोपाल भी मौजूद थे।


