


आज दिनांक 20 अगस्त 2022 को विश्वविद्यालय परिसर में बिहार सरकार के माननीय मंत्री कला, संस्कृति एवं युवा विभाग श्री जितेंद्र कुमार राय जी का औचक निरीक्षण हुआ ।इसी क्रम में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के छात्र जदयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रशांत बजरंगी और युवा जदयू के मुख्य प्रवक्ता परमजीत सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल माननीय मंत्री जी से मुलाकात किया और विभिन्न मुद्दों को उनके समक्ष रखा ।विश्वविद्यालय अध्यक्ष प्रशांत बजरंगी ने माननीय मंत्री श्री जितेंद्र कुमार राय जी से कहा कि आप इसी विश्वविद्यालय के पूर्वर्ती छात्र और एक मजबूत छात्र नेता भी रहे हैं, आप विश्वविद्यालय के अच्छाई और बुराई दोनों से पूर्ण रूप से परिचित हैं और विश्वविद्यालय में खेल और सांस्कृतिक विभाग से जुड़ा कैलेंडर अविलंब लागू कराया जाए। जिससे विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले सारण प्रमंडल के हजारों छात्र-छात्राओं का भविष्य सुरक्षित हो सके ।आपके माध्यम से विश्वविद्यालय और प्रत्येक महाविद्यालयों में खेल और सांस्कृतिक विभागों में जो भी आवश्यक सामग्री जो महाविद्यालय में खेल और सांस्कृतिक विभाग को मिलना चाहिए वह अविलंब उपलब्ध कराया जाए तथा विश्वविद्यालय से लेकर प्रत्येक महाविद्यालयों में एक इनडोर स्टेडियम की व्यवस्था की जाए। जहां छात्र- छात्राएं अपने हुनर को सारण और बिहार के साथ-साथ पूरे देश में लोहा मनवा सके। सभी विषयों को माननीय मंत्री ने गंभीरता पूर्वक सुना और उस पर अभिलंब सहानुभूति पूर्वक विचार करके लागू करने का आश्वासन दीया साथ ही छात्र और युवा हित में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में छात्रों, युवाओं के हित में सभी आवश्यक कार्यों को मुख्य रूप से लागू करने आश्वासन भी दिया। मुख्य रूप से छात्र जदयू के पदाधिकारी विजय कुमार सिंह रंजन कुमार मिश्रा सिराज आलम दरवेश आलम संजीव कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
भवदीय
प्रशांत बजरंगी
विश्वविद्यालय अध्यक्ष( जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा)
छात्र जदयू


