


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया छपरा के बाजार ब्रांच के मार्केटिंग प्रबंध एवं माननीय कुलपति महोदय के बीच हुए बैठक में विश्वविद्यालय कैम्पस में शीघ्र A T M खोलने का प्रस्ताव प्रबंध महोदय ने दिया जिसे माननीय कुलपति महोदय ने स्वीकार कर लिया।
इस अवसर पर श्री टी एन तिवारी सहायक प्रबंधक बाजार ब्रांच छपरा एवं श्री संजय चौधरी चैनल प्रबंध बाजार ब्रांच छपरा एवं स्नातकोत्तर इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सैयद राजा भी उपस्थित रहे।


