Saturday, September 23, 2023
HomeUncategorizedविशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान सारण के तीन बच्चों को उनके दत्तक ग्राही...

विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान सारण के तीन बच्चों को उनके दत्तक ग्राही माता-पिता को दत्तक ग्रहण के अंतिम आदेश हेतु सुनवाई की गई –



जिला पदाधिकारी सारण के कार्यालय कक्ष में विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, सारण के 3 बच्चों को उनके दत्तक ग्राही माता-पिता को दत्तक ग्रहण के अंतिम आदेश हेतु सुनवाई की गई। इस दौरान तीनों बच्चों के दत्तक ग्राही माता-पिता भी उपस्थित थे। इन तीन बच्चों में दो लड़की एवं एक लड़का है । बच्चों के दत्तक ग्राही माता-पिता क्रमशः कर्नाटक, पश्चिम बंगाल एवं उत्तर प्रदेश के हैं। किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) संशोधित अधिनियम 2021 एवं दत्तक ग्रहण विनिमय अधिनियम 2022 के विभिन्न सुसंगत प्रावधानों के अंतर्गत बिंदुवार सुनवाई जिला पदाधिकारी द्वारा की गई ।

इस संपूर्ण प्रक्रिया के संचालन का अनुश्रवण भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और उसकी संबंधित एजेंसियों द्वारा किया जाता है। इसमें एक तरफ जहां परित्यक्त एवं निराश्रित बच्चों को एक अच्छे परिवार में पालन-पोषण की छत्रछाया प्राप्त होती है, वही दूसरी ओर कई दंपत्ति को अपने पारिवारिक एवं सामाजिक दायित्व एवं भविष्य के निर्माण हेतु वैधानिक रीति से दत्तक प्राप्त करने यह सुविधा मिल जाती है।

हर बच्चे को एक पालनकर्ता परिवार प्राप्त हो सके इसी लक्ष्य की प्राप्ति में यह पूरी प्रक्रिया समाहित है। किसी भी दत्तक ग्राही परिवार को दत्तक के रूप में किसी बच्चे को प्राप्त करने के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित सेंट्रल एडॉप्शन रिसोर्स अथॉरिटी के वेबसाइट पर पंजीयन कराना होता है। तत्पश्चात उनका गृह सत्यापन प्रतिवेदन प्राप्त कर पोर्टल पर अपलोड किया जाता है। इसके पश्चात विभिन्न विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थानों में आवासीय बच्चों से ऑनलाइन मैचिंग कराते हुए किसी खास बच्चे को उनके लिए सुरक्षित किया जाता है। और तत्पश्चात उन्हें प्रि एडॉप्शन फोस्टर केयर में देकर दत्तक ग्रहण का अंतिम आदेश प्राप्त किया जाता है। पूर्व में अंतिम आदेश व्यवहार न्यायालय से प्राप्त किए जाने का प्रावधान था। किंतु अधिनियम एवं दत्तक ग्रहण विनियमन 2022 में इसे परिवर्तित करते हुए जिला पदाधिकारी से अंतिम आदेश प्राप्त करने का प्रावधान किया गया है।

वाद की सुनवाई के दौरान सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, सारण, बाल संरक्षण पदाधिकारी एवं समन्वयक, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान, सारण भी उपस्थित थे।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सारण, छपरा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments